fans said - Oh God, what has happened to Dhanush

तेजी से वायरल हो रही साउथ सुपरस्टार धनुष की ये तस्वीरें, फैंस बोले – हे भगवान धनुष को ये क्या हो गया….

तेजी से वायरल हो रही साउथ सुपरस्टार धनुष की ये तस्वीरें : South Superstar Dhanush are becoming increasingly viral

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2023 / 05:01 PM IST
,
Published Date: May 29, 2023 5:01 pm IST

मुंबई । तमिल सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर को लेकर सुर्खियों में है। कैप्टन मिलर की शूटिंग इन दिनों बड़ी तेजी गति से चल रही है। इस फिल्म को साउथ के स्टार डायरेक्टर अरुण मथेश्वरन डायरेक्ट कर रहे है। धनुष इस फिल्म में कैप्टन मिलर का रोल प्ले कर रहे है। अपने किरदार में ढलने के लिए एक्टर ने तगड़ी बॉडी बनाई है। साथ ही बाल और दाड़ी को भी लंबा किया है। इस लुक में धनुष केजीएफ के गरुड़ा से भी खतरनाक लग रहे है।

read more : Redmi के इस नए फोन के फीचर्स हुए लीक, मिड रेंज स्मार्टफोन के बारे में जानें सब कुछ 

कैप्टन मिलर धनुष के करियर की पहली पैन इंडिया फिल्म होगी। लेकिन इससे पहले धनुष कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके है। जिनमें राझणा, शमिताभ और अतरंगी जैसी फिल्में शामिल है। कैप्टन मिलर एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है। जिसमें धनुष का किलर अंदाज हमको देखने को मिलेगा। धनुष के अलावा इस फिल्म में संदीप किशन और प्रियंका मोहन भी दिखाई देने वाली है। कैप्टन मिलर को दशहरा या फिर दीपावली 2023 में रिलीज किया जा सकता है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें