Actress Hema Arrested: बेंगलुरु हाईप्रोफाइल रेव पार्टी मामले में क्राइम ब्रांच ने साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हेमा को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले बेंगलुरु पुलिस की CCB ने हेमा सहित आठ लोगों को नोटिस भी भेजा था। वहीं, अब हेमा से पूछताछ करने के बाद उन्हें क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि शहर के बाहरी इलाके में आयोजित एक रेव पार्टी में शामिल करीब 86 लोगों के ब्लड सैंपल में ड्रग की पुष्टि हुई थी। इनमें एक्ट्रेस हेमा भी शामिल थीं। छापेमारी के बाद विवाद शुरू हो गया। कर्नाटक पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन द्वारा छापेमारी की गई रेव पार्टी में कई लोग शामिल हुए थे, जिनमें 73 पुरुष और 30 महिलाएं शामिल थीं, जिनमें दो तेलुगू एक्ट्रेस भी शामिल थे।इसी मामले में क्राइम ब्रांच ने पूछताछ करने के बाद हेमा को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रेव पार्टी में आंध्र प्रदेश और हैदराबाद के कई मॉडल, डीजे और एक्टर शामिल हुए थे। वहीं, कई न्यूज रिपोर्ट में बेंगलुरु रेव पार्टी में शामिल होने वालों की लिस्ट में हेमा के अलावा आंध्र प्रदेश और हैदराबाद के कई मॉडल, डीजे और एक्टर शामिल हुए थे।बता दें, 57 साल की हेमा ने का फिल्मी करियर 3 दशक का रहा है। वह कॉमेडी और सपोर्टिंग रोल के लिए जानी जाती हैं।
बेंगलुरु, कर्नाटक: तेलुगु अभिनेत्री हेमा को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया, उन्हें आज जज के सामने पेश किया जाएगा: डॉ. चंद्रगुप्त, केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के अतिरिक्त आयुक्त#Bengaluru | #Actress | #Hema | #HindiNews pic.twitter.com/rH1rNBOVO9
— IBC24 News (@IBC24News) June 3, 2024
Latest Hot Sexy Video : देसी भाभी का ये सेक्सी…
7 hours ago