Sonu Bhide Viral Photos: TMKOC Goli Kiss Girl while Photoshoot

सोनू भिड़े की तस्वीर में लड़की के साथ ऐसी हरकत करते नजर आए ‘गोली’! सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Sonu Bhide Viral Photos सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाले निधि भानुशाली का बीते दिनों एक फोटो जमकर वायरल हुआ था

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 12:02 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 12:02 pm IST

मुंबई: Sonu Bhide Viral Photos सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की चर्चित सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाले निधि भानुशाली का बीते दिनों एक फोटो जमकर वायरल हुआ था। वायरल तस्वीर में सोनू भिड़े की इस तस्वीर में उनके साथ कुछ और लोग भी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन पीछे दिखाई दे रहा एक लड़का और एक लड़की कुछ गंदी हरकत करते दिख रहे हैं। अब लोग ये पूछने लगे हैं कि कौन है वो शख्स जो गंदी हरकतें कर रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने ये अंदाजा लगाया है कि ये कुश यानि डॉक्टर हाथी के बेटे गोली हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हो रही है ‘साउथ सुपरस्टार सूर्या’ के फिल्म की शूटिंग… 

Sonu Bhide Viral Photos दरअसल तीन साल पहले निधि भानुशाली के जन्मदिन पर ये तस्वीरें पोस्ट की गई थीं। आठ तस्वीरों के कलेक्शन में से तीसरी तस्वीर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही थी। लोग फोटो देखने के बाद सवाल कर रहे थे कि बैकग्राउंड में कौन है और क्या कर रहा है? कई लोगों को लगा कि बैकग्राउंड में दिख रहे लोग किस कर रहे हैं, जिसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई फैंस ऐसे भी हैं, जिन्होंने पीछे दिख रहे शख्स को पहचान लिया है।

Read More: जम्मू कश्मीर में शांति चाहिए तो PAK से करनी पड़ेगी बात’, फारूक अब्दुल्ला ने फिर दिखाया पाकिस्तानी प्रेम, मोदी सरकार को कोसा

वैसे कई लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये कोई और नहीं गोली यानी कुश (Kush) ही हैं। कई लोगों ने कमेंट में लिखा भी है, ‘गोली बेटा मस्ती नहीं।’ वहीं कई लोगों ने साफ लिख दिया है, ‘ये तो गोली है।’ वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने तो गोली का ब्रेसलेट तक पहचान लिया है। अब असल में ये कौन है इसका किसी को पता नहीं, क्योंकि न तो कुश ने इसका खुलासा किया है और न ही निधि ने ऐसे में लोग सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं क्योंकि पीछे दिख रहे शख्स का चेहरा तो जरा भी नजर नहीं आ रहा है। वैसे बैकग्राउंड में दिख रहे लोग लिपटे नजर आ रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kush (@iamkushshah_)

Read More: Mumbai airport is closed : आज बंद है देश का ये बड़ा एयरपोर्ट, परेशान हो रहे यात्री, 800 उड़ानों पर असर पड़ेगा सीधा असर 

कुश (Kush) और निधि (Nidhi Bhanushali) के फैंस तस्वीर को देखकर उनसे सवाल कर रहे हैं कि आखिर तीसरी तस्वीर में क्या हो रहा है। फैंस ही नहीं शो के डायरेक्टर मालव राजदा की पत्नी प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) भी दोनों से यही सवाल पूछ रही हैं। याद दिला दें, प्रिया आहूजा ने ही रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाया है। प्रिया आहूजा ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तीसरी तस्वीर….लोग जानना चाहते हैं कुश, बता दो कि आखिर कौन है वो।’

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers