Sonu bhide bold
नईदिल्ली। sonu bhide bold तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले कई सालों से लोगों के दिलों में राज कर रहा है। शो के हर किरदार को फैंस काफी पसंद करते है। वहीं सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली भले ही शो को अलविदा कह चुकी है, लेकिन अपने पर्सनल लाइफ में को लेकर आए दिन चर्च में रहती है। निधि अपने सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है। कभी नहाते हुए, तो तालाबों में बोल्ड लुक देते रहती है। निधि भानुशाली आए दिन स्पॉट होते रहती है।
sonu bhide bold हालही में सोनू भिड़े ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसें वो काफी बोल्ड लग रही है। उनकी इस तस्वीर को देख फैंस को पहचानाना मुश्किल हो गया। इसमें निधि का लुक छोट- छोटे बाल, फंकी सा लुक और नाक मे बाली पहने नजर आ रही है। जिसमें वो काफी अलग लग रही है। निधि ने अपने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
तस्वीर शेयर करते ही यूजर्स उनकी तस्वीर पर काफी कमेंट कर रहे है। किसी ने इस तस्वीर को देख निधि की तारीफ कर रहे हैं, तो कोई और कमेंट कर रहा है। बता दें कि निधि आए दिन नई नई जगहों पर फोटोशूट कराते रहती है और नए-नए अनुभव लेते रहती है।
View this post on Instagram