न्यूयॉर्क। कैंसर से जूझ रही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने फ्रेंडशिप पर अपने दोस्तों के साथ एक तस्वीर डाला है। इलाज के दौरान सोशल मीडिया में सोनाली का ये पहला तस्वीर वायरल हो रहा है।
Bollywood actress Sonali Bendre, who is undergoing treatment for high-grade cancer in New York, was seen striking a pose with her friends on the occasion of Friendship Day
Read @ANI Story | https://t.co/cuJE3bzbwr pic.twitter.com/2jVvkUWF9N
— ANI Digital (@ani_digital) August 5, 2018
तस्वीर में सोनाली के साथ उनकी करीबी दोस्त गायत्री जोशी और सुजैन खान के साथ है। तीनों किसी रेस्त्रां के बाहर बैठी हुई हैं। तस्वीर में सोनाली के सिर पर बाल नहीं है। ये तस्वीर न्यूयॉर्क की है, जहां सोनाली बेंद्रे का इलाज चल रहा है।
पढ़ें- कांग्रेस में 90 विधानसभा सीट के लिए 7 सौ से ज्यादा दावेदारी, स्क्रूटनी का संकट
बता दें, सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल ने हाल ही में एक्ट्रेस की तबीयत से जुड़े खुलासे किए। गोल्डी का कहना है कि सोनाली की हालत स्थिर है और बिना किसी परेशानी के उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने गुरुवार रात ट्वीट कर बताया कि सोनाली की हालत अब स्थिर है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सोनाली को प्यार और समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया। उनकी हालत अब स्थिर है।
वेब डेस्क, IBC24