नई दिल्लीः Sonakshi Zaheer Wedding सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने आज शादी कर ली है। कपल की रजिस्टर्ड मैरिज सोनाक्षी के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हुई है। दोनों की फैमिली और खास दोस्त इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे. शादी होने के बाद उन्होंने मिठाई भी बांटी। शादी के ठीक बाद मुंबई के दादर में स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में कपल का रिसेप्शन जारी है। जहां न्यूली वेड सोनाक्षी सिन्हा लाल साड़ी में सिंदूर लगाए पहुंची हैं। अनिल कपूर, काजोल, सायरा बानो समेत कई सेलेब्स भी रिसेप्शन में शामिल हुए हैं।
Sonakshi Zaheer Wedding सोनाक्षी सिन्हा और जहीर ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, ‘आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार का पवित्र रूप देखा और तय कर लिया था कि इसे कायम रखेंगे। आज उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों और जीत में मार्गदर्शन किया है। इस क्षण तक पहुंचाया है। हमारे दोनों परिवारों और दोनों भगवान के आशीर्वाद से, अब हम पति-पत्नी हैं।’
सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में दोनों अपने पैरेंट्स के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें जहीर इकबाल रजिस्टर मैरिज के दौरान कागजों पर साइन करते दिख रहे हैं और एक्साइटेड हैं। एक तरफ जहीर साइन कर रहे थे, और दूसरी ओर सोनाक्षी प्यार भरी नजरों ने पापा का हाथ थामें उनकी ओर देख रही थीं। वहीं दूसरी तस्वीर में जहीर इकबाल प्यार से सोनाक्षी के हाथ पर किस करते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
Follow us on your favorite platform: