Smriti Irani Daughter Wedding: राजस्थान की धरती एक बार फिर हाई-प्रोफाइल शादी की गवाह बनेगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शानेल ईरानी की आज (गुरुवार को) नागौर के किले में शादी होगी। कनाडा में रहने वाले अर्जुन भल्ला के साथ स्मृति ईरानी की बेटी शादी रचाएंगी।
इससे पहले, बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बीते मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की थी। अपने परिजनों और बेहद करीबी दोस्तों की उपस्थिति में दोनों ने सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी।
बता दें कि शानेल ईरानी की शादी का कार्यक्रम आज जोधपुर के पास नागौर जिले में स्थित 16वीं सदी के खिमसर फोर्ट में होगा। इस शादी समारोह में उनके परिवार के सदस्य और अन्य करीबी शामिल होंगे। तस्वीरों में देखते हैं कि नागौर फोर्ट कितना शानदार है।
Read more: शिक्षकों को नहीं मिलेगा वेतन, 25 हजार से अधिक शिक्षकों का तबादला…, सामने आया नया पेच
Smriti Irani Daughter Wedding: बता दें कि खिमसर फोर्ट बालू के टीलों से घिरा है। यह राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर का धरोहर होटल है। बीते मंगलवार को ही दुल्हन शानेल ईरानी और उनके पिता जुबिन ईरानी समारोह में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे। हालांकि, संसद सत्र होने की वजह से उनकी मां स्मृति ईरानी बुधवार की सुबह जोधपुर पहुंचीं और फिर वहां से सड़क के रास्ते नागौर गईं।
Follow us on your favorite platform:
Saif Ali Khan discharged: सैफ अली खान को अस्पताल से…
17 hours ago