मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) तमिल अभिनेता शिवकार्तिकेयन की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘डॉन’ 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की।
फिल्म के पटकथा लेखक और निर्देशक सिबी चक्रवर्ती हैं जबकि इसका निर्माण लाइका प्रोडक्शंस के अल्लिराजा सुभास्करन ने किया है। शिवकार्तिकेयन (36) भी अपनी निर्माता कंपनी शिवकार्तिकेयन प्रोडक्शंस के तहत ‘डॉन’ के निर्माण से जुड़े हैं।
लाइका प्रोडक्शंस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 30 सेकंड के टीज़र के साथ फिल्म की रिलीज़ की तारीख साझा की गयी। ‘डॉन’ में शिवकार्तिकेयन के अलावा एसजे सूर्या, प्रियंका अरुल मोहन, समुथिरकानी और सूरी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
📣 Who's as excited as we are already?🤩 @Siva_Kartikeyan’s #DON is all set for worldwide celebrations. In theatres from March 25th 2022💥#DONfromMarch25@priyankaamohan @anirudhofficial @KalaiArasu_ @SKProdOffl @Dir_Cibi @iam_SJSuryah @thondankani @sooriofficial @SonyMusicSouth pic.twitter.com/FQd6nyDr4e
— Lyca Productions (@LycaProductions) January 31, 2022
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : केस जीतने के लिए…
13 hours ago