सिंगर लता मंगेशकर ने कोरोना राहत कोष में दिए इतने रुपये, बोली 'सरकार की मदद करना हमारा कर्तव्य' | Singer Lata Mangeshkar gave so much money in corona relief fund, said 'our duty to help the government'

सिंगर लता मंगेशकर ने कोरोना राहत कोष में दिए इतने रुपये, बोली ‘सरकार की मदद करना हमारा कर्तव्य’

सिंगर लता मंगेशकर ने कोरोना राहत कोष में दिए इतने रुपये, बोली 'सरकार की मदद करना हमारा कर्तव्य'

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 05:29 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 5:29 am IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए महान सिंगर लता मंगेशकर ने भी अपनी तरफ से योगदान दिया है। लात मंगेशकर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रूपए दान किए हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में बॉलीवुड के सितारे पूरे मजबूती के साथ खड़े हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक करने से लेकर उनकी मदद करने तक रह तरह की कोशिश कर रहे हैं, जहां एक तरफ ये सितारे अपने फैंस को घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं अब केंद्र और राज्य सरकार की आर्थिक सहायता भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:भांजे के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाने से सलमान खान दुखी, सोशल मीडिया में फो…

महान सिंगर लता मंगेशकर भी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में शामिल हो गई हैं, दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने में मदद करते हुए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये दान किए हैं, उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। लता मंगेशकर ने मराठी में लिखा, “इस कठिन समय में अपनी सरकार की मदद करना आपका कर्तव्य है, मैं अपनी ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपये दे रही हूं, मेरा सभी से विनम्र अनुरोध है कि हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार की यथासंभव मदद करनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें: कंगना ने खोले लाइफ के ​सीक्रेट, बोली किसी के साथ बेड शेयर नही कर पा…

बता दें, कोरोना वायरस से जंग के लिए केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार भी बढ़-चढ़कर दान दे रहे हैं, अक्षय कुमार, सलमान खान, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव आदि सितारों ने भी कोरोना के खिलाफर लड़ाई में मदद के लिए अपनी ओर से योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें:सलमान खान के भतीजे का फेफड़ों के संक्रमण से निधन, फिटनेस-बॉडी बिल्ड…