Singer KK last video: कॉन्सर्ट में बार-बार पसीना पोछते दिखे KK, खचाखच भरे हाल में AC नहीं चलना बनी मौत की वजह? देखें वीड‍ियो |

Singer KK last video: कॉन्सर्ट में बार-बार पसीना पोछते दिखे KK, खचाखच भरे हाल में AC नहीं चलना बनी मौत की वजह? देखें वीड‍ियो

KK Passes Away: केके की मौत के बाद फैंस ने उनकी जिंदगी के आखिरी पलों वीडियोज शेयर करते हुए नजरुल मंच के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है, फैंस का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के बावाजूद इवेंट में उनसे परफॉर्म कराया गया।

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:13 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:13 am IST

नई दिल्ली, 01 जून 2022। KK Passes Away: 31 मई की रात सिंगर केके की जिंदगी की आखिरी रात साबित हुई और इस खबर पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है, केके की मौत हर किसी के लिये शॉकिंग है, आयोजकों पर आरोप लग रहा है कि खचाखच भरे हाल में एसी भी काम नहीं कर रहा थे, वहां काफी सफोकेशन हो रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या एसी के न चलने की वजह से केके की मौत हुई। सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कई वीडियोज और फोटोज भी शेयर किये जा रहे हैं।

चेहरे पर मिले चोट के निशान

यारों और पल जैसे सुपरहिट गानों से अपने करियर की शुरूआत करने वाले केके मंगलवार को कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में कॉन्सर्ट के लिये पहुंचें थे, इवेंट के दौरान केके ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से वहां मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था। केके परफॉर्मेंस के दौरान फुल जोश में थे, पर धीरे-धीरे-धीरे उनकी तबीयत खराब होने लगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंच पर बगल से किसी ने हिंदी में कहा, “बहुत गर्मी है” कलाकार ने उसकी ओर देखा और मानो सहमत हैं, फिर उसने उनमें से एक को इशारा किया और मंच पर रोशनी की ओर इशारा किया और कहा, “इसे बंद कर दो” फिर गाना फिर कर दिया, नजरूल मंच पर मौजूद दर्शक तब केके के गाने पर मदहोश हो गए, हालांकि उनके अचानक निधन के बाद कई लोग थिएटर में भीड़ को लेकर सवाल उठाया, गुरु नानक इंस्टीट्यूट के छात्र रोहित साव ने कहा, “वहां भारी भीड़ थी” कई बाहर खड़े थे, इतनी गर्मी थी, ऐसा लग रहा था कि एसी काम नहीं कर रहा था।”

read more: चलती ट्रेन में गैंगरेप : लड़की के पास नहीं था टिकट, AC कोच में चला हैवानियत का खेल, Video भी बनाया

सोशल मीडिया पर केके के आखिरी इवेंट के कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, इनमें से एक वीडियो ऐसा है, जिसमें उन्हें टॉवल से चेहरा पोछते हुए देखा जा सकता है, वीडियो में केके की तबीयत खराब सी नजर आ रही है। कभी वो ऊपर देखते नजर आ रहे हैं, तो कभी पानी की बोतल उठाते दिखे, ठीक महसूस करने के लिये वो स्टेज में इधर-उधर टहले भी।

कॉन्सर्ट से बाहर गए केके

स्टेज पर पानी पीने और टहलने के बाद भी जब केके को अच्छा महसूस नहीं हुआ, तो उन्हें वापस होटल ले जाया गया, वीडियो में केके को कॉन्सर्ट से बाहर आते देखा जा सकता है। केके के चेहरे पर पसीना है और उनके एक्सप्रेशन उनकी खराब हालत बयां कर रहे हैं, रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट के बाद वो जमीन पर गिर भी पड़े थे, जिससे उनके सिर और चेहरे पर चोट के निशान भी आ गये हैं। केके की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल भी ले जाया गया, पर अफसोस जब तक उनकी सांसे चलना बंद हो चुकी थीं।

read more: कांग्रेस नेता बृजेश कलप्पा ने दिया इस्तीफा, कहा- ‘उत्साह में कमी’ महसूस कर रहा हूं

नजरुल मंच पर लगा ये आरोप

केके की मौत के बाद फैंस ने उनकी जिंदगी के आखिरी वीडियोज शेयर करते हुए नजरुल मंच के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है, फैंस का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के बावाजूद इवेंट में उनसे परफॉर्म कराया गया, बताया जा रहा है कि सिंगर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है, वहीं फैंस उनकी मौत का जिम्मेदार नजरुल मंच को बता रहे हैं। फिलहाल सिंगर की मौत की जांच चालू है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत की वजह साफ हो पायेगी।

 
Flowers