Armaan Malik Wedding Photos: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अरमान मलिक और उनकी पत्नी आशना श्रॉफ काफी खुश नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों पर उनके फैंस से लेकर उनके दोस्त कमेंट्स करके बधाई दे रहे हैं।
अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ संग लिए सात फेरे
कपल ने अपनी शादी को बहुत ही प्राइवेट रखा था, जिसकी वजह से किसी को इस वेडिंग की कानों-कान खबर नहीं थी। दोनों ने महाराष्ट्र के महाबलेश्वर जिले में एक-दूजे का हाथ थाम शादीशुदा जिंदगी में कदम रखा, जिसमें करीबी दोस्तों के अलावा परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। अरमान मलिक ने शादी की छह तस्वीरें इंस्टाग्रान पर शेयर की हैं। अरमान मलिक ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- ‘तू ही मेरा घर’।
व्हाइट-पीच रंग की लहंगे में दिखी आशना
आशना के लंहगे की बात करें तो वो व्हाइट-पीच रंग की लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने उसपर ऑरेंज रंग का दुपट्टा पहना हुआ है। वहीं, आशना ने कुंदन को पोल्की ज्वेलरी में नजर आ रही हैं। वहीं, अरमान मलिक ने पीच रंग की शेरवानी पहनी हुई है। अरमान मलिक की इन तस्वीरों पर उनके फैंस ने प्यार लुटाया है। एक यूजर ने लिखा ये तस्वीरें देखकर मेरी आंखों में खुशी के आंसू हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा- मेरे पसंदीदा लोगों को बधाई।
अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने हाल ही में शादी की है, और उनकी शादी की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।
आशना श्रॉफ एक जानी-मानी फैशन ब्लॉगर, इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फॉलोइंग है।
अरमान मलिक ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि शादी में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भाग लिया या नहीं।
फैंस और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स के ज़रिए उन्हें शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
View this post on Instagram