Alka Yagnik News : गंभीर बीमारी से ग्रसित हुई सिंगर अलका याग्निक, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात | Singer Alka Yagnik is suffering from a rare neuro problem

Alka Yagnik News : गंभीर बीमारी से ग्रसित हुई सिंगर अलका याग्निक, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Alka Yagnik News : अलका याग्निक को एक रेयर न्यूरो समस्या हो गई है। अलका याग्निक ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते

Edited By :  
Modified Date: June 18, 2024 / 01:13 PM IST
,
Published Date: June 18, 2024 12:47 pm IST

मुंबई: Alka Yagnik News : बॉलीवुड जगत के मशहूर और आइकॉनिक गानों को आवाज देने वाली सिंगर अलका याग्निक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अलका याग्निक को एक रेयर न्यूरो समस्या हो गई है। अलका याग्निक ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अब वो सुन नहीं पा रही हैं। अलका ने बताया कि उन्हें एक वायरल अटैक के बाद ये समस्या हुई है और एक दिन फ्लाइट से बाहर आते हुए उन्हें ये एहसास हुआ कि वो सुन नहीं पा रही हैं। अलका ने अपनी समस्या के बारे में जानकारी देते हुए फैन्स और साथी कलाकारों को ये सलाह दी कि वो लाउड म्यूजिक से दूर रहें।

यह भी पढ़ें : EVM-VVPAT Investigation Demand : भाजपा समेत इन दलों के उम्मीदवारों को चुनाव के नतीजों पर है शक, आवेदन देकर चुनाव आयोग से की वेरिफिकेशन की मांग 

अलका ने सोशल मीडिया पर शेयर की आपबीती

Alka Yagnik News :  अलका याग्निक ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों को अपनी बीमारी और ठीक होने के तरीके बताएं। उन्होंने लिखा, “मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों. कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं। इस एपिसोड के बाद के हफ्तों में थोड़ी हिम्मत जुटाने के बाद, अब मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए, इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं।’

अलका ने अपने पोस्ट में बताया, ‘मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है। इस अचानक से हुए बड़े सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है। मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, इस बीच अप मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा। ‘

यह भी पढ़ें : School Chale Hum Abhiyan: सीएम मोहन यादव ने की सरकारी स्कूलों के प्रवेश उत्सव की शुरुआत, बच्चों को तिलक लगाकर कराया स्कूल में प्रवेश 

अलका ने फैंस को चेताया

Alka Yagnik News :  अलका ने लिखा, ‘मेरे फैन्स और यंग साथियों को मैं हेडफोन्स और लाउड म्यूजिक को लेकर एक चेताना चाहती हूं। किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगी। आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूं और जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं। इस क्रिटिकल समय में आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखती है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alka Yagnik (@therealalkayagnik)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp