Shriya Saran Liplock With Husband: खुल्लम-खुल्ला पति संग लिपलॉक करने पर बुरी तरह ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस, किसिंग मोमेंट पर बोली - 'पब्लिकली एक्सप्रेस करना..' |Shriya Saran Liplock With Husband

Shriya Saran Liplock With Husband: खुल्लम-खुल्ला पति संग लिपलॉक करने पर बुरी तरह ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस, किसिंग मोमेंट पर बोली – ‘पब्लिकली एक्सप्रेस करना..’

Shriya Saran Liplock With Husband: खुल्लम-खुल्ला पति संग लिपलॉक करने पर बुरी तरह ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस, किसिंग मोमेंट पर बोली - 'पब्लिकली एक्सप्रेस करना..'

Edited By :  
Modified Date: February 13, 2024 / 02:17 PM IST
,
Published Date: February 13, 2024 2:17 pm IST

Shriya Saran Liplock With Husband: आजकल कई फिल्मी सितारे खास मौके पर पब्लिकली अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक होते दिखते हैं। जिसके बाद उन्हे ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अभी वैलेंटाइन वीक चल रहा है। वहीं, आज किस डे है। लोग इस दिन को अपने पार्टनर को किस कर सैलिब्रेट करते हैं। इसी बीच बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस श्रिया सरन अपने पति संग पब्लिकली लिपलॉक करने को लेकर ट्रोल हो रही है।

Read More: Neha Malik Sexy Video: भोजपुरी हसीना ने ब्लैक ड्रेस में गिराई हुस्न की बिजलियां, कातिल अदाएं देख दिल हार बैठे फैंस

बता दें कि एक्ट्रेस श्रिया सरन रील लाइफ के साथ रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक हैं। ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस पति संग रोमांटिक होने पर ट्रोल हुई हो। पहले भी कई अवॉर्ड फंक्शन और पार्टी में एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया है। किस डे के खास मौके पर एक्ट्रेस ने श्रिया सरन पति संग अपने किसिंग मोमेंट पर खुलकर बात की है। श्रिया ने कहा, कि हर रिश्ते में कुछ अच्छे और कुछ मुश्किल पल होते हैं। मुझे याद है कि एक बार मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। मैं काफी लो फील कर रही थी। तब आंद्रेई कोसचीव फिल्म प्रीमियर से सीधा मेरे पास आ गए थे। वो थके हुए थे, लेकिन फिर भी मेरे साथ रहे। मैं बहुत नर्वस थी। ऐसे में उन्होंने मुझे किस किया और मुझे कंफर्टेबल फील कराया।

Read More: Singer Mallika Rajput Committed Suicide: मशहूर सिंगर की मौत, कमरे में लटका मिला शव, कंगना रनौत के साथ इस फिल्म में आई थी नजर 

श्रिया ने बताया कि पैशनेट किस पहले पति और उनके बीच प्राइवेटली होती थीं। लेकिन, उनके बीच का प्यार और रोमांटिक मोमेंट्स पब्लिकली भी दिखने लगे। एक्ट्रेस ने कहा, कि पहले लोगों को पति संग उनके पब्लिकली किस करने पर हंसी आती थी और लोग उनका मजाक बनाते थे। श्रिया कहती हैं, कि अपने प्यार को पब्लिकली एक्सप्रेस करना काफी जरूरी है, जब तक इससे कोई अनकंफर्टेबल फील नहीं करता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers