Shrenu Parikh Will Marry Soon

33 साल की ये फेमस एक्ट्रेस ‘अक्षय’ के साथ लेंगी सात फेरे, लंबे समय से एक दूसरे को कर रहे डेट

33 साल की ये फेमस एक्ट्रेस 'अक्षय' के साथ लेंगी सात फेरे, लंबे समय से एक दूसरे को कर रहे डेट! Shrenu Parikh Will Marry Soon

Edited By :  
Modified Date: February 26, 2023 / 11:07 AM IST
,
Published Date: February 26, 2023 11:07 am IST

मुंबई: Shrenu Parikh Will Marry Soon  टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। इस बात का खुलासा खुद श्रेनु पारिख ने की है। बताया जा रहा है कि श्रेनु पारिख अपने बॉयफ्रेंड अक्ष्स के साथ सात फेरे लेने वालीं हैं। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों कब शादी करने वाले हैं। लेकिन ये बात तो तय है कि जल्द दोनों शादी के जोड़े में नजर आएंगे।

Read More: Congress Adhiveshan in Raipur: कांग्रेस महाअधिवेशन में राहुल गांधी का संबोधन, देखिए Live

Shrenu Parikh Will Marry Soon  देश की एक नामी मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए श्रेनु पारिख ने बताया कि “मैं शादी करना चाहती हूं, लेकिन अभी केवल करियर पर फोकस कर रही हूं। मेरी जिंदगी में अभी कोई खास शख्स नहीं है और न ही शादी करने की प्लानिंग कर रही हूं। यह ऐसी चीज है ही नहीं, जिस पर मैं ध्यान दे रही हूं। मैं एक आम लड़की ही खुद को समझती हूं, जिसे लाइफ में सेटल होना है, लेकिन करियर इस वक्त मेरी प्रायॉरिटी है। मेरे बहुत ही साधारण लड़की जैसे सपने हैं।

Read More: Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज तीसरा दिन, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद

बता दें कि श्रेनु पारिख ने टीवी के कई पॉपुलर शोज किए हैं। इसमें ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘इश्कबाज’ और ‘एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न’ शामिल है। करियर को लेकर श्रेनु कहती हैं कि फिल्म हों, टीवी हो या फिर ओटीटी, एक समय आता है, जब सब कुछ फेड होता है। मैं टीवी एक्टर्स को ज्यादा मेहनती मानती हूं, क्योंकि वह लगातार 12 घंटे काम करते हैं। थके होते हैं, लेकिन अपनी लाइन्स नहीं भूलते हैं। डांस करते हैं, रोते हैं और उसी दिन हंसते भी हैं। एक ही शो में हम कई किरदार अदा करते हैं। कई ट्रैक्स ऐसे प्ले करने पड़ते हैं, जिनमें आप कुछ और ही भूमिका निभाते खुद को पाते हैं।

Read More: बॉलिंग करने के दौरान बॉलर को आया हार्ट अटैक, मैदान में ही थम गई सांसें

श्रेनु आगे कहती हैं कि मैं खुद पर गर्व महसूस करती हूं और अपने काम करने की जगह पर भी, क्योंकि लोग समझते हैं। देर से या जल्दी, लोग समझेंगे। बस हमें केवल एक चांस देने की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि हम सच में चमकते सितारे हैं और सुशांत भी उन्हीं में से एक थे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE5 Shows (@zee5shows)

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers