5 साल छोटे एक्टर को डेट कर रही सलमान की एक्ट्रेस! 38 की उम्र में मिला प्यार |

5 साल छोटे एक्टर को डेट कर रही सलमान की एक्ट्रेस! 38 की उम्र में मिला प्यार

Shiv Thackeray and Daisy Shah's dating news: सलमान खान के साथ जय हो और रेस 3 में काम कर चुकी डेजी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करती नजर आ रही हैं। वहीं बिग बॉस शिव ही इस शो का हिस्सा हैं।

Edited By :  
Modified Date: August 1, 2023 / 07:54 PM IST
,
Published Date: August 1, 2023 7:49 pm IST

Shiv Thackeray and Daisy Shah’s dating news: : मुंबई। इस बार खतरों के खिलाड़ी शो में एडवेंचर और स्टंट के साथ-साथ प्यार की भी बातें हो रही हैं। शिव ठाकरे और डेज़ी शाह की डेटिंग को लेकर चर्चा जोर शोर से हो रही है। सलमान खान के साथ जय हो और रेस 3 में काम कर चुकी डेजी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करती नजर आ रही हैं। वहीं बिग बॉस शिव ही इस शो का हिस्सा हैं।

आए दिन दोनों की क्लोज़नेस और डेटिंग की चर्चा हो रही है, इसके बाद डेजी ने इस पर बात की और कुछ ऐसा कहा जिसने इस अफवाह को और हवा दे दी। डेजी ने कहा कि यह लिंकअप की अफवाह मेरी और शिव की दोस्ती पर कोई असर नहीं डाल पाएगी। हम बस अपनी तरफ से चीजों को हैंडल करने की कोशिश करते हैं। जब तक हम खुद से यह ऐलान न कर दें कि हम डेट कर रहे हैं तब तक हम नहीं चाहते कि मीडिया लोग या फैंस इस बारे में कोई भी अफवाह फैलाएं और यह कहे कि हम रूमर्ड कपल हैं या डेट कर रहे हैं।

read more:  कोरबा: जिले के 17वें कलेक्टर बने सौरभ कुमार, PM मोदी के हाथों सम्मानित हो चुके है IAS श्री कुमार..

डेजी ने आगे कहा कि हम सिर्फ दोस्त हैं अभी फिलहाल डेजी के इस बयान ने फैंस को और एक्साइटेड कर दिया है, गोल गोल ही सही एक्ट्रेस ने कबूल कर लिया कि उनकी और शिव के बीच कोई खिचड़ी पक रही है। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और अब तो पहले से भी ज्यादा अच्छे दोस्त हो गए हैं कोई भी रूमर हमारी दोस्ती को तोड़ नहीं सकता है। हम दुनिया को कुछ नहीं दिखाना चाहते हैं ।

read more: CM एमके स्टालिन ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, इस कार्य के लिए मांगी अनुमति

डेजी ने कहा मुझे लगता है कि आप जितना ज्यादा दुनिया को अपनी पर्सनल लाइफ की जानकारी दोगे, उतना ही आपमें घुसते जाएंगे और बातें बनाएंगे, अब डेजी ने तो घुमाते फिराते अपनी बात कह दी है लेकिन शिव इस बारे में क्या सोचते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।

 
Flowers