Dil Madrasi Teaser: शिवकार्तिकेयन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘दिल मदरासी’ का फर्स्ट लुक आया सामने, रोंगटे खड़े कर देगा 44 सेकेंड का टीजर

Dil Madrasi Teaser: शिवकार्तिकेयन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'दिल मदरासी' का फर्स्ट लुक आया सामने, रोंगटे खड़े कर देगा 44 सेकेंड का टीजर

  •  
  • Publish Date - February 17, 2025 / 03:49 PM IST,
    Updated On - February 17, 2025 / 09:30 PM IST
Dil Madrasi Teaser| Photo Credit: Junglee Music Tamil YouTube

Dil Madrasi Teaser| Photo Credit: Junglee Music Tamil YouTube

HIGHLIGHTS
  • 'दिल मदरासी' का फर्स्ट लुक आउट
  • रोंगटे खड़े कर देगा 44 सेकेंड का टीजर
  • शिवकार्तिकेयन के 40वें जन्मदिन पर शेयर किया गया 'दिल मदरासी' का टीजर

Dil Madrasi Teaser: शिवकार्तिकेयन और एआर मुरुगदॉस की पहली फिल्म ‘दिल मद्रासी’ को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है। यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर फिल्म मानी जा रही है। शिवकार्तिकेयन ने अपनी पिछली फिल्म ‘अमरन’ से अब तक का सबसे बड़ा हिट दिया है, जबकि मुरुगदॉस अपने करियर के उच्चतम मुकाम पर हैं और इस साल दो बड़ी फिल्में देने जा रहे हैं। श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बन रही यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने वाली है।

Read More: Ranveer Allahbadia Controversy Case: रणवीर, समय रैना समेत सभी लोगों की बढ़ेगी मुश्किलें, राष्ट्रीय महिला आयोग ने दूसरी बार भेजा समन

शिवकार्तिकेयन के 40वें जन्मदिन पर शेयर किया टीजर

शिवकार्तिकेयन के जन्मदिन के खास मौके पर मेकर्स ने उनकी अगली फिल्म ‘दिल मद्रासी’ का एक दमदार टाइटल ग्लिम्प्स जारी किया है, जो एक ग्रैंड एक्शन एंटरटेनर की झलक दिखाती है। इस वीडियो में शिवकार्तिकेयन एक पावर-पैक अवतार में नजर आ रहे हैं। उनकी इंटेंसिटी देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। खास बात यह है कि इसमें एक भी डायलॉग नहीं है, फिर भी यह वीडियो फिल्म के बाकी मुख्य किरदारों का परिचय देता है और दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा रहा है।

Read More: अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा के खिलाफ धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज 

फिल्म में जबरदस्त थ्रिलर और एक्शन 

टाइटल ग्लिम्प्स में सिनेमैटोग्राफर सुदीप इलामोन के शानदार विजुअल्स फिल्म के ग्रैंड लुक को और भी प्रभावशाली बना रहे हैं। इसके अलावा, रॉकस्टार कंपोज़र अनिरुद्ध रविचंदर की जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक इस झलक को और भी धमाकेदार बना देती है। एआर मुरुगदॉस, जो अपनी बेहतरीन कहानियों और इंटेंस स्टोरीटेलिंग के लिए प्रसिद्ध हैं, इस बार ‘दिल मद्रासी’ के साथ एक नई और शानदार एक्शन से भरपूर कहानी लेकर आ रहे हैं। फिल्म में जबरदस्त थ्रिल और एक्शन देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखेगा। ट्रेलर फरवरी के आखिर में रिलीज किया जाएगा।

Read More: Stunt Ka Video: लड़की को इंप्रेस करने किया ऐसा स्टंट, सिर में लगवाने पड़ गए टांके, देखिए वीडियो 

ये सितारे आएंगे नजर

फिल्म ‘दिल मद्रासी’ रुक्मिणी वसंथ के लिए पहला बड़ा प्रोजेक्ट साबित होने वाली है। प्रमुख भूमिकाओं में विद्युत जामवाल, बिजू मेनन, शब्बीर और विक्रांत भी इसमें अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की एडिटिंग श्रीकार प्रसाद ने की है, जबकि अरुण वेनजारामूडू आर्ट डायरेक्शन की देखरेख कर रहे हैं। एक्शन कोरियोग्राफी का जिम्मा केविन मास्टर और धिलिप मास्टर ने लिया है।