पटना: Shilpi Raj New Video भोजपुरी सिंगर सर्वेश सिंह और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज का गाया हुआ और पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की तिकड़ी में बहुत ही शानदार भोजपुरी लोकगीत ‘हम करी चकवा रोटी बेले बलम’ भोजपुरिया श्रोताओं के बीच आ गया है। पति पत्नी के बीच का स्नेह और हर कार्य में एक दूसरे का सहयोग करने वाला महौल भरा हुआ यह भोजपुरी गाना बहुत ही शानदार बनाया गया है, जोकि बड़े मजेदार डांस और अदायगी से भरपूर है।
Shilpi Raj New Video इस गाने को सर्वेश सिंह और शिल्पी राज की जुगलबंदी में रिकॉर्ड किया गया है। उनकी आवाज में यह सांग सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है। वहीं वीडियो में शिल्पी राज की आवाज में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गजब का अदाकारी करके सबका मन मोह रही हैं। उनके ऑपोजिट सिंगर एक्टर सर्वेश सिंह ने मस्ती और धमाल से भरपूर एक्ट किया है। यह भोजपुरी लोकगीत ‘हम करी चकवा रोटी बेले बलम’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस गाने का सिचुएशन यह है कि माही श्रीवास्तव के घर के हर काम मे उनका पति सपोर्ट करता है। इसमें देवर अपनी भाभी के हर कार्य में पारंगत होने की तारीफ कर रहा है। देवर बने सर्वेश सिंह भाभी बनी माही श्रीवास्तव से खाने की तारीफ करते हुए पूछते हैं कि… ‘भाभी कइसे खइया एतना नीमन बनावेलू, कुछऊ त राज बा एमे हमसे ना बतावेलू…’ इस बात पर इठलाते हुए माही श्रीवास्तव कहती हैं कि… ‘देवरु ना कहब केहू से खाई पहिले कसम जी, खानवा बनावला के रहता ना गम जी, अरे हम करी चकवा रोटी बेलेले बलम जी, हम करी चकवा रोटी बेलेले बलम जी…।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘हम करी चकवा रोटी बेले बलम’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज हैं। कलाकार सर्वेश सिंह और माही श्रीवास्तव हैं। गीतकार पवन राजा के लिखे इस गीत को संगीतकार राज गाजीपुरी ने दिया है। वीडियो निर्देशक विझेल, डीओपी सोनू गाजीपुरी, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं। मिक्सिंग सोनू गाजीपुरी ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।