Shilpa Shetty share anniversary video: मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज अपने पति राज कुंद्रा के साथ अपनी शादी को 14वीं वेडिंग एनिवर्सरी मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें अपने पति के साथ कई सारी रोमांटिक और प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ में एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अपने हसबैंड को इस खास दिन की बधाई दी है। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए शिल्पा ने लिखा, लव यू माय कुकी, यू आर माय हैप्पी प्लेस।
शिल्पा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए ढेरों फैंस भी उन्हें एनिवर्सरी की बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी शिल्पा और राज, आप दोनों को हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद। वहीं दूसरे फैन ने लिखा,आप दोनों की जोड़ी वाकई कमाल की है। शिल्पा और राज की शादी को 22 नवंबर को 13 साल पूरे हो गए हैं।
Shilpa Shetty share anniversary video: राज कुंद्रा ने भी अपनी पत्नी को खास अंदाज में वेडिंग एनिवर्सरी विश की है। उन्होंने शिल्पा के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा “14 साल एंड यू जस्ट लुकिंग लाइक ए वाऊ। 14 वीं सालगिरह मुबारक हो शिल्पा शेट्टी।”
View this post on Instagram
Hot Indian Bhabhi Sexy Video : देसी भाभी ने कराया…
16 hours ago