Shilpa Shetty leaks video
नईदिल्ली। Shilpa Shetty leaks video बाल दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर कई बच्चों के वीडियो सामने आते रहते है। वहीं बच्चें के कई सारे मजेदार वीडियो मौजूद है। इसी कड़ में शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बेटी समिषा और बेटे विआन का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में समिषा अपने भाई के बालों को खींचते नजर आ रही हे। वीडियो में आप देख सकते है कि समिषा ने अपने भाई के साथ खेलते खेलते पहले लातों से पिटाई की।
Read More: Coal India: रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कोल सचिव को दिखाए गए काले झंडे
Shilpa Shetty leaks video आपको बता दें कि शिल्पा ने अपने बच्चों का बेहद ही प्यार वीडियो पोस्ट किया है। इसमें बेटी अपने भाई के बाल पकड़े लटकी दिख रही है। विआन उससे बाल छुड़ाने के लिए चिल्लाता है। बोलता है, मैं जा रहा हूं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है कि ये मुस्कुराहटें मेरे हर दिन का मोटिवेशन हैं। ये दोनों मेरे इतने बड़े स्ट्रेस बस्टर हैं और एनर्जी देने वाले हैं कि इन्हें धन्यवाद नहीं कह सकती।
View this post on Instagram