Sherlyn reveals..Convinced that porn and semi nude is casual

शर्लिन का खुलासा.. विश्वास दिलाया कि पोर्न और सेमी न्यूड कैजुअल है, शिल्पा शेट्टी को पसंद आते थे मेरे वीडियो

शर्लिन का खुलासा.. विश्वास दिलाया कि पोर्न और सेमी न्यूड कैजुअल है, शिल्पा शेट्टी को पसंद आते थे मेरे वीडियो Sherlyn reveals..Convinced that porn and semi nude is casual, Shilpa Shetty loved my videos

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:21 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:21 am IST

raj kundra pornography मुंबई।  राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी  केस में शर्लिन चोपड़ा ने कई खुलासे कई हैं। पूछताछ में एक्ट्रेस ने बताया कि राज कुंद्रा ने उन्हें यह कहकर गुमराह किया कि शिल्पा शेट्टी को उनके वीडियो पसंद आ रहे हैं। शर्लिन ने आगे कहा कि राज मेरे मेंटॉर थे। उन्होंने मुझे यह कहकर गुमराह किया कि जो भी मैं शूट कर रही हूं वह ग्लैमर के लिए है।

पढ़ें- आज से 9वीं से 12वीं तक स्कूल, कोचिंग संस्थान खुले, मॉल-सिनेमा हॉल में लौटी रौनक

शर्लिन के मुताबिक ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन इस तरह के स्कैंडल में फंस जाउंगी और मुझे क्राइम ब्रांच के सामने स्टेटमेंट देना पड़ेगा।

पढ़ें- कमलनाथ ने मंत्री के एयर लिफ्टिंग को बताया ड्रामे की राजनीति, इससे वोट नहीं मिलने वाला

जब मैं पहली बार राज कुंद्रा से मिली थी तो मैंने सोचा था कि मेरी पूरी जिंदगी बदल जाएगी। मुझे लगा था मुझे बड़ा ब्रेक मिला है लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि शिल्पा शेट्टी के पति मुझसे गलत चीजें करवाएंगे।

पढ़ें- अमिताभ बच्चन का बंगला और 3 रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी.. पुलिस हाई अलर्ट पर

शर्लिन ने बताया कि राज कुंद्रा ने उनसे कहा था कि शिल्पा शेट्टी को उनके वीडियो और फोटोज पसंद आ रहे हैं। उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया था कि सेमी न्यूड और पॉर्न कैजुअल है। हर कोई करता है तो मुझे भी करना चाहिए।

 

 

 
Flowers