Shehnaaz Gill Marriage | Shehnaaz Gill, Nawazuddin Siddiqui Song

Shehnaaz Gill ने रचाई शादी! लाल जोड़े में वायरल हुई तस्वीरें, आपने देखी क्या Photos

Shehnaaz Gill ने रचाई शादी! लाल जोड़े में वायरल हुई तस्वीरें, आपने देखी क्या Photos! Shehnaaz Gill Marriage Silently

Edited By :  
Modified Date: July 4, 2023 / 02:56 PM IST
,
Published Date: July 4, 2023 2:51 pm IST

मुंबईः  Shehnaaz Gill Marriage बिग बॉस सीजन 13 से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपने म्यूजिक वीडियो यार का सताया हुआ है को लेकर चर्चा में हैं। शहनाज गिल ये गाना उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। उनका ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गाने में शहनाज गिल और नवाजुद्दीन के बीच बेपनाह मोहब्बत दिखाया गया है। बता दें कि इस गाने को बी प्राक ने गाया है।

Read More: sawan 2023: शिवालय में गूंजा हर-हर महादेव, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ 

Shehnaaz Gill Marriage यार का सताया हुआ है में शहनाज और नवाजुद्दीन के बीच बेपनाह मोहब्बत दिखाया गया है, लेकिन एक वक्त ऐसा आता है कि दोनों अलग हो जाते हैं। शहनाज की शादी किसी और से हो जाती है। इसके बाद नवाजुद्दीन टूट जाते हैं और उन्हें शराब की लत लग जाती है।

Read More: Aabha Paul New Sexy Video : गंदी बात फेम आभा पॉल ने ब्रालेस होकर करवाया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर शेयर किया बोल्ड वीडियो

वहीं शहनाज की शादी में उसे लाल जोड़े में देखकर नवाजुद्दीन कहते हैं कि मैं पागल हूं बहूत पागल हूं पर बात है कि दिल सच्चा है, छीन तो लेता तूझे सरेआम, लेकिन मसला ये है कि शौहर तेजर आदमी अच्छा है। नवाजुद्दीन बातें सुनकर शहनाज रो पड़ती और रोते-रोते अपने पति के साथ विदा हो जाती है। दोनों की इस मोहब्बत भरे गाने को लोग बेहद पंसद कर रहे हैं।

Read More: Gwalior News : नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल जारी, आज निगम मुख्यालय का किया घेराव 

शहनाज गिल ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने कभी भी किसी को प्यार में धोखा नहीं दिया है, लेकिन उन्हें कई बार मिला है। इंस्टैंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- “मैंने आज तक किसी को धोखा नहीं दिया है, लेकिन सबने मुझे दिया है। जो-जो गया है, मुझे छोड़कर गया है, क्योंकि जब आपको इंसान का पता चल जाता है कि उसका दो या तीन जगह चल रहा है तो इंसान खुद ही पीछे हट जाता है। वरना मैंने आज तक किसी को कभी धोखा नहीं दिया।”

Read More: हादसे का शिकार हुए बाॅलीवुड के किंग शाहरुख खान, अस्पताल में कराए गए भर्ती!

शहनाज गिल ने इसी इंटरव्यू में अपने स्कूल के क्रश का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में एक लड़का था, जिस पर सभी मरती थीं, लेकिन वह उन पर फिदा था। वह क्लास में सबसे बुद्धिमान था और उनका सारा होमवर्क करता था। दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए थे। बाद में एक्ट्रेस को एहसास हुआ था कि वह उन्हें लाइक करता है।

Read More: Shivraj Cabinet ke faisle: बरखेड़ा मध्यम सिंचाई परियोजना को मिली मंजूरी, शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला 

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers