Shehnaaz Gill Live in Relationship with raghav juyal

इस बॉलीवुड एक्टर के साथ Live in Relationship में रहती हैं Shehnaaz Gill? सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही मचा बवाल

इस बॉलीवुड एक्टर के साथ Live in Relationship में रहती हैं Shehnaaz Gill? Shehnaaz Gill Live in Relationship with raghav juyal

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2023 / 12:59 PM IST
,
Published Date: April 14, 2023 12:58 pm IST

मुंबई: Shehnaaz Gill Live in Relationship with raghav juyal सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 तारीख को रीलीज होने वाली है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान की फिल्म की चर्चा जोरों पर है। लेकिन सल्लू मियां की इस फिल्म में खास बात ये है कि शहनाज गिल ​डेब्यू करने वाली है। वैसे तो शहनाज गिल हमेशा चर्चा में रहती है, लेकिन अभी एक खास वजह से वो सुर्खियों में बनी हुई है। तो चलिए जानते हैं क्यों हो रही है शहनाज गिल की चर्चा?

Read More: Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की पहली मैरिज एनिवर्सरी , कुछ इस अंदाज में नीतू कपूर ने अपने बेटे और बहू को दी बधाई…

Shehnaaz Gill Live in Relationship with raghav juyal सोशल मीडिया पर राघव जुयाल और शहनाज गिल के कुछ फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि ये कपल लिव इन रिलेशनशिप में हैं। ‘बॉलीवुड लाइफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ वक्त पहले राघव और शहनाज ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसका बैकग्राउंड एक जैसा था, वहीं राघव और शहनाज, भारती के बेटे से भी मिलने साथ में पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट्स हैं, जहां राघव और शहनाज को #RagNaaz भी कहा जा रहा है।

Read More: Sunny Leone : सनी लियोन ने दिखाया अपनी अदाओं का जलवा, सोशल मीडिया पर शेयर की सेक्सी तस्वीरें, एक बार देखोगे तो कभी भूल नहीं पाओगे

याद दिला दें कि बातों ही बातों में सलमान खान ने किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च पर इसका हिंट भी दे दिया था। सलमान ने कहा था, ‘फिल्म की मेकिंग के दौरान मैंने एक कैमिस्ट्री देखी थी। मैंने कैमिस्ट्री देखी और नोटिस किया कि कोई भी आगे बढ़ने की कोशिश नहीं कर रहा है।’सलमान पहले शहनाज को देखते हैं और फिर सिद्धार्थ निगम से पूछते हैं- तुम्हें नहीं ऐसा लगता? मैंने ये कैमिस्ट्री देखी है और तुमने भी।’

Read More: खून से लथपथ मिली युवक की लाश, शरीर का ये अंग काटकर ले गए आरोपी 

सलमान खान आगे कहते हैं, ‘ वो दूर से ही वाइब हो रहा है। कोई एक कदम आगे लेता है तो दूसरा दो कदम पीछे।’ इसके बाद सलमान, शहनाज से कहते हैं- ‘मैं तुम्हें कहना चाहता हूं कि तुम्हें मूव ऑन कर लेना चाहिए।’ जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं- मैं मूव ऑन कर चुकी हूं। गौरतलब है कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम एक साथ लिया जाता है, जो बिग बॉस से शुरू हुआ था। दोनों को फैन्स सिडनाज कहते थे। वहीं 2021 में सिद्धार्थ का निधन हो गया था।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers