मुंबई। Shafaq Naaz Trolls: स्टार प्लस के नए महाभारत में ‘कुंती’ की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस को अपने इस अभिनय से जितनी पहचान मिली उतनी ही वो ट्रोल भी हुई। बता दें कि शीजान खान और उनकी फैमिली तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर काफी सुर्खियों में है। शीजान की दोनों बहनें फलक नाज और शफक नाज ने भी टीवी इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम हासिल किया है। हालांकि, शफक नाज को कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।
शफक नाज ने अपने करियर की शुरुआत ‘सपना बाबुल का… बिदाई’ से की थी। इसके बाद वह ‘चिड़िया घर’ में नजर आईं। शफक नाज ने कई सीरियल में काम किया, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी ‘महाभारत’ से मिली। शफक नाज ने ‘महाभारत’ में ‘कुंती’ का रोल प्ले किया था। वह उस वक्त महज 21 साल की थीं। ‘कुंती’ बनना उनके करियर के लिए एक बड़ी सफलता थी। इसी रोल ने उन्हें स्टारडम दिलाया। शफक नाज को ‘कुंती’ बनकर खूब पॉपुलैरिटी मिली। एक्ट्रेस ने जिस तरह अपने रोल को जिया था, लोग उन्हें पसंद करने लगे थे और उन्हें हमेशा वैसा ही देखना चाहते थे। हालांकि, शफक रियल लाइफ में बिल्कुल भी वैसी नहीं थीं।
View this post on Instagram
Viral Video : जमीन पर पैर पटकते अजीबोगरीब तरीके से झटके मार रही थी महिला, वीडियो देख हैरान जाएंगे आप
पर्दे पर संस्कारी और सोशल मीडिया पर ग्लैमरस अवतार देख लोगों ने शफक नाज को निशाना बनाया। एक इंटरव्यू में शफक ने बताया था कि लोग उन्हें रियल लाइफ में ग्लैमरस होने के लिए खूब ट्रोल करते थे। शफक के मुताबिक, जब भी वह स्कर्ट या फिर वेस्टर्न ड्रेसेस में तस्वीरें शेयर करती थीं तो लोग कमेंट करते थे कि ‘कुंती माता आप ये क्या पहन रही हैं?’, ‘ये कपड़े आपको सूट नहीं करते हैं। शफक नाज को रियल लाइफ में ग्लैमरस होने के चलते ट्रोल ही नहीं किया गया, बल्कि कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया, क्योंकि वह उन्हें ऐसे कपड़ों में नहीं देख सकते थे। इसके अलावा उन्हें मोटापे की वजह से भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें