Old lady reaction on Jawan movie

Jawan Movie Reaction: बुजुर्गों को जवान कर रही शाहरुख खान की ये फिल्म, 85 साल की दादी की इस बात पर दिल हार बैठेंगे आप

Old lady reaction on Jawan movie 85 साल की दादी को पसंद आई 'जवान', जवाब में शाहरुख ने कही ऐसी बात, जीत लिया दिल

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2023 / 10:45 AM IST
,
Published Date: September 12, 2023 10:45 am IST

Old lady reaction on Jawan movie: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने एक 85 साल की दादी के वीडियो को रीट्वीट किया है। जिसमें बुजुर्ग महिला बोलती हैं कि वो शाहरुख की सारी फिल्में देखती हैं। उन्हें जवान फिल्म काफी पसंद आई है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर उदयन शुक्ला नामक शख्स ने एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने शाहरुख को टैग करते हुए लिखा, ‘मेरी 85 साल की दादी आपकी सबसे बड़ी फैन हैं, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हम उन्हें फिल्म दिखाने ले जाएं। उन्हें जवान काफी पसंद आई और आप भी बहुत पसंद हैं।’

Old lady reaction on Jawan movie: वीडियो में बुजुर्ग दादी कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए कहती है, ‘जवान देखने आई हूं। तुम लोगों को लाना ही नहीं था, पर मैंने कहा मैं तो चलूंगी साथ। शाहरुख खान की पिक्चर हमको बहुत पसंद है। हम सब पिक्चर देखते हैं। अच्छी लगी पिक्चर’ उनसे वीडियो बनाते हुए कोई सवाल पूछ रहा होता है। शाहरुख खान ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ‘दादी को शुक्रिया। उन्हें ढेर सारा प्यार और उम्मीद है कि मैं अपनी फिल्मों से उन्हें मुस्कुराना जारी रख सकूंगा।’

https://x.com/iamsrk/status/1701217306909475229?s=20

ये भी पढ़ें- VK singh on POK: ‘कुछ समय इंतजार करें, पीओके अपने आप भारत में विलय हो जाएगा’ राज्य मंत्री का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- PM Modi MP Visit: पीएम मोदी की आगवानी करेंगे गृहमंत्री मिश्रा, ‘Minister In Waiting’ की लिस्ट जारी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें