मुंबई। शाहरूख खान ने अपने फैंस को एक टास्क दिया है। टास्क पूरा करने वालों को खुद वीडियो कॉल कर शाहरूख उनसे बात करेंगे।
पढ़ें- मौका मिला तो इस एक्टर को KISS करना चाहती है बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नव…
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक टास्क शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- अभी क्योंकि हम सब लॉकडाउन में हैं तो हमारे पास काफी खाली वक्त है, मुझे लगा तो क्यों ना इस समय को कुछ मजेदार, क्रिएटिव कर स्पेंड करें।
पढ़ें- सर्दियों में बर्फ छूना चाहते हैं विराट, पत्नी अनुष्का के साथ शेयर की थ्रोबैक …
शाहरुख खान फैंस के लिए एक हॉरर फिल्म बनाने का चैलेंज लाए हैं। उन्होंने इसके रूल भी शेयर किए हैं। रूल्स के मुताबिक आप कोई भी कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं, घर में पड़े प्रॉप का इस्तेमाल किया जा सकता है, फिल्म को एक से ज्यादा लोगों के साथ भी शूट किया जा सकता है लेकिन सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखना जरूरी है। शाहरूख ने लिखा है कि हम अपने अंदर के फिल्ममेकर को जगाएं और एक डरावनी इंडोर मूवी शूट करें।
पढ़ें- गूगल पर सबसे ज्यादा सनी और देशी गर्ल को किया गया सर्च, खान और कपूर …
शाहरुख खान ने बताया है कि 18 मई तक फैंस अपनी फिल्मों को teamdigital@redchillies.com पर भेज सकते हैं। इन फिल्म्स को खुद पैट्रिक ग्राहम, विनीत कुमार, आहाना कुमरा और गौरव वर्मा जज करेंगे। किन्हीं तीन लकी लोगों को शाहरुख खान के साथ वीडियो कॉल पर बात करने का मौका भी मिलेगा।
Hot Latest Sexy Video HD : देसी भाभी ने चलाया…
3 hours ago