मुंबई। Shahrukh khan-Gauri Fight हाल ही में बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई है। जिसके बाद बॉक्सआफिस में तहलका मचा दी है। अच्छे अच्छे फिल्म कों पिछे छोड़कर पठान देश दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म देखने के बाद हर लोग शाहरुख खान के दिवाने हो गए है। फैंस को उनका हर अंदाज फेवरेट लगने लगा है। हाल ही शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है। हालंकि ये उनका पुराना वीडियो है। जिसमें वो अपनी पत्नी गौरी खान से फोन पर लड़ते दिख रहे हैं। हालंकि इस वीडियो में किंग खान अपनी पत्नी से लड़ाई तो कर रहे हैं लेकिन वो ज्यादा सीरियस नहीं दिख रहे है।
Shahrukh khan-Gauri Fight वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहरुख खान फोन पर गौरी से अपनी स्लीप पैटर्न पर लड़ते दिख रहे है। इस दौरान उनके दोस्त करण जौहर भी मौजूद है। वहीं इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि करण दोनों की लड़ाई सुलझााने के बजाय और बढ़ावा दे रहे है। हांलकि ये शाहरुख खान का नोकझोक वाली वीडियो है।
Read More: फटी रह गई रिश्तेदारों की आंखे, कमरे में बिस्तर पर इस हाल में मिले पति-पत्नी
इस वीडियो में शाहरुख खान ने कहा कि यार गौरी तू ये बातें छोड़ दे ना तो बेटर है तेरे लिए लाइफ में। मुझे इतने सालों से जानती हो फिर भी मेरे स्लीप पैटर्न पर बात कर रही हो। तू रिलैक्स कर यार। मैं 44 साल का हूं। इतना तो हैंडल कर सकता हूं। करण कह रहा है कि तुम्हारी सारी चिंताए फेक हैं। जैसा तुम जानती हो मेरी इकनॉमिक सिचुएशन, अपनी शॉपिंग में कटौती करो। करण ने कहा है शॉपिंग बंद करो (हंसते हुए)
आपको बता दें कि पिछले 16 दिनों से सिनेमाघरों में बस पठान ही छाई हुई है। फिल्म बहुत जल्द वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है। वाकई में किंग खान ने बता दिया कि वे बॉक्स ऑफिस के रियल किंग हैं।
View this post on Instagram
Hot Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा में भाभी ने…
3 hours ago