नई दिल्ली । शाहरुख खान इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म का हाइप दर्शकों के बीच काफी ज्यादा है। जिसका असर फिल्म के एडवांस बुकिंमे स्पष्ट तौर पर दिख रहा है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श की माने तो पठान के पहले दिन के कुल 1.71 लाख टिकट बुक हुए। 24 जनवरी की सुबह तक यह आंकड़ा 4.30 लाख के आसपास पहुंच गया। एडवांस बुकिंग के मामले में पठान सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है।
फिल्मी पंडितो की माने तो शाहरुख खान की यह फिल्म अपने पहले दिन 44 से 46 करोड़ के आस पास का कलेक्शन करने वाली है। शाहरुख की फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले सारी हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है।
TOP 5
Ticket Sales Of *Day 1*… #Hindi and #Hindi dubbed films…
NOTE: National chains only.1. #Baahubali2 #Hindi 6.50 lacs
2. #KGF2 #Hindi 5.15 lacs
3. #Pathaan 4.19 lacs* [1 day pending]
4. #War 4.10 lacs
5. #TOH 3.46 lacs pic.twitter.com/JzUmqbVRPK— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2023
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सवि से बदला लेने…
8 hours ago