Shahnaz Gill returns to work, will be seen in this film, was away from cinema after the death of Siddharth Shukla

शहनाज गिल ने की काम पर वापसी, इस फिल्म में आएंगी नजर, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद सिनेमा से थी दूर

Shahnaz Gill returns to work, will be seen in this film, was away from cinema after the death of Siddharth Shukla

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 12:57 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 12:57 pm IST

मुंबईः टीवी सिरियल्स के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के एक महीने बाद उनके दोस्त शहनाज गिल एक बार फिर अब काम पर वापसी की है। दरअसल, शहनाज गिल जल्द ही दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी फिल्म ‘हौंसला रख’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे पहले इस फिल्म प्रोड्यूसर ने उनके काम वापसी को लेकर जानकारी दी थी। जिसके बाद अब यह साफ हो गया है कि वह अब काम पर लौट आई है।

read more : कोविड से मरने वाले 550 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

वीडियो में इसमें दिलजीत और सोनम फिल्म ‘हौंसला रख’ के सीन को री-क्रिएट करते नजर आ रहे हैं। इसमें शहनाज की एंट्री होती है और वह दिलजीत को टेडी बियर से मारने लगती हैं। वीडियो के आखिर में शहनाज और सोनम दोनों ही दिलजीत को जमकर पिटाई करती हैं। वीडियो में शहनाज पोलका डॉट्स ड्रेस के साथ हाई बूट्स पहने हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

read more : होटल में युवती से गैंगरेप.. फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करा रहे थे मनमानी

बता दें कि टीवी सिरियल्स के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के समय शहनाज गिल काफी रोती-बिखलती नजर आई थी। इसके बाद वह करीब एक महीने तक सिनेमा से दूर थी। लेकिन अब वह एक बार फिर वापसी की है। उनकी वापसी की खबर से फैंस में खुशी की लहर है।

 
Flowers