नई दिल्ली। शहनाज गिल का बादशाह के साथ पहला गाना FLY रिलीज हो गया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं, हाल ही में गाने की शूटिंग के लिए बादशाह के साथ कश्मीर पहुंची थीं, इस गाने का इंतजार फैंस को काफी समय से था। इस गाने में शहनाज बेहद खूबसूरत लग रही हैं, शहनाज (Shehnaaz Gill) ने खुद गाने के रिलीज होने की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं।
ये भी पढ़ें:सर्जरी के बाद अमिताभ ने कविता पोस्ट की, ‘‘दृष्टि हीन हूं, दिशाहीन नहीं’’
कल ही गाने की एक झलक सामने आई थी, अब पूरा गाना सामने आ गया है, ‘FLY’ के रिलीज होने के 13 मिनट के भीतर ही गाने को 1,35,311 बार देखा जा चुका था, फैंस गाने पर जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं., गाने के बोल हैं, ‘कुड़ी किन्नी फ्लाई लगदी…’
ये भी पढ़ें:‘बॉम डीगी-डीगी’ गाने में नजर आई एक्ट्रेस साक्षी को फिल्म में बताया …
गाने को कश्मीर की बर्फीली वादियों में फिल्माया गया है, शहनाज गिल हर बीट पर बादशाह के साथ थिरकती नजर आ रही हैं, इस गाने में शहनाज वेस्टर्न विंचर गेटअप के साथ कश्मीरी गेटअप भी कैरी किया है, इस गाने के वीडियो में बादशाह, शहनाज के साथ ऊचान अमित नजर आ रहे हैं, गाने के वीडियो में कश्मीर की बर्फ से ढकी वादियों में शहनाज गिल का खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने सिल्वर साड़ी में फिल्म Roohi को कि…
बता दें कि Bigg Boss 13 में शहनाज गिल एक कंटेस्टेंट के तौर पर आई थीं, शो में उन्हें पंजाब की कटरीना का टैग मिला, इस शो के दौरान शहनाज गिल और शो के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की नजदीकियों के काफी चर्चे थे, शो खत्म होने के बाद शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की दोस्ती आज भी कायम है, ‘सिडनाज’ (Sidnaaz) को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया गया है।
ये भी पढ़ें: श्रेया घोषाल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, सोशल मीडिया पर शेयर की…
शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज जल्द ही दिलजीत के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं, फिल्म का नाम ‘हौसला रख’ है। इस फिल्म में सोनम बाजवा भी नजर आएंगी, शहनाज फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा में हैं, इसके अलावा शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी दो म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं।
Bengali Bhabhi Hot Sexy Video : बंगाली भाभी ने शेयर…
11 hours agoHot Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा में भाभी ने…
12 hours ago