एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपने नाम दर्ज किया एक और बड़ा अवॉर्ड, ब्लैक ड्रेस में बिखेरे जलवे.. देखें photo | Actress Shahnaz Gill registered another big award in her name

एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपने नाम दर्ज किया एक और बड़ा अवॉर्ड, ब्लैक ड्रेस में बिखेरे जलवे.. देखें photo

अपने लाखों फैंस के दिलों में राज करने वाली बिग बॉस (Bigg Boss) फेम शहनाज गिल ने अब एक और अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 05:18 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 5:18 pm IST

नई दिल्ली:  shahnaz gill big award : अपने लाखों फैंस के दिलों में राज करने वाली बिग बॉस (Bigg Boss) फेम शहनाज गिल ने अब एक और अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एक्ट्रेस को Promising Face Award से इकोनोमिक टाइम्स अवॉर्ड (Economic Times Awards) ने नवाजा है। इस इवेंट को एक्टर अर्जुन कपूर ने होस्ट किया था।

ये भी पढ़ें: 2 अगस्त से खुलेंगे सभी कक्षाओं के स्कूल, छात्र बोले- टीकाकरण के बिना नहीं खोलने चाहिए स्कूल

shahnaz gill big award : इसे शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया है, उन्होंने लिखा ‘मेरे छोटे से जीवन में कई ऐसे क्षण आए हैं, जहां मुझे कई प्रतिभाशाली महिलाओं से प्रेरणा मिली है और आज यह सम्मान प्राप्त करना वास्तव में अभिभूत करने वाला है। हमेशा के लिए मनोरंजन करने के वादे के साथ, मैं विनम्रतापूर्वक ET इंस्पायरिंग विमेन को एक आशाजनक फ्रेश फेस अवार्ड के रूप में स्वीकार करती हूँ’

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें: गणपति और ठक्कर की भारतीय जोड़ी आखिरी दौर से पहले सबसे निचले पायदान पर

हाल ही में शहनाज फिल्म फेयर के कवर पेज पर नजर आई थीं जिसे मशहूर फोटोग्राफर दब्बू रतनानी (Daboo Ratnani) ने शूट किया था।

बता दें कि जल्द दिलजीत दोसांझ के साथ शहनाज की फिल्म हौसला रख रिलीज होने वाली है, वहीं कुछ समय पहले ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की फिल्म ‘सिलसिला सिडनाज का’ भी रिलीज किया गया। इसमें बिग बॉस के घर की अनसीन फुटेज दिखाई जा रही है।

Shehnaaz Gill और Sidharth Shukla की जोड़ी फिर मचा रही धमाल, Silsila Sidnaaz Ka में साथ आए नजर

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers