shahnaz-found-new-love-romance-with-this-actor-will-not-believe-after

Airport में मस्ती करती दिखी शहनाज, अफेयर की अटकलें तेज, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन…

shahnaz-found-new-love-romance-with-this-actor-will-not-believe-after-hearing-the-name : Airport में मस्ती करती दिखी शहनाज, अफेयर की अटकलें तेज, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:35 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:35 am IST

मुंबई । शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली हैं। बीते दिनों उन्हें उनकी अपकमिंग फिल्म (Shehnaaz Gill) के शूटिंग में SPOT किया गया था। शूट में शहनाज (Shehnaaz Gill) फुल मस्ती करते हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दे कि शहनाज (Shehnaaz Gill) सलमान खान की अपमकिंग फिल्म कभी ईद कभी दीवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में भाईजान के साथ पूजा हेगड़े रोमांस करने वाली हैं। वहीं शहनाज कभी ईद कभी दीवाली में किसके आपोजिट नजर आएगी इस बात की पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है।

Read more :  दिलेरी दिखाना पड़ गया भारी, उफनती नदी को पार करते बहे दो युवक, जिले में एक हफ्ते से हो रही मूसलाधार बारिश  

शूटिंग से फ्री होकर शहनाज एयरपोर्ट में अपने को-स्टार्स सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) और राघव जुयाल (Raghav Juyal) के साथ मस्ती करती दिखी। हालांकि इस दौरान शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) मीडिया से अपना चेहरा छिपाती हुई नजर आईं। अब इन्हीं मुंडों ने शहनाज गिल संग खूब मस्ती कर डाली है और इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…

 
Flowers