Shah Rukh Khan's film 'Jawaan' to release on September 7

इस दिन रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’, किंग खान के साथ साउथ के ये स्टार भी आएंगे नजर

इस दिन रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’, Shah Rukh Khan's film 'Jawaan' to release on September 7, Read

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2023 / 07:50 PM IST
,
Published Date: May 6, 2023 7:00 pm IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के प्रशंसकों को उनकी फिल्म ‘‘जवान’’ के लिए अब सात सितंबर तक इंतजार करना होगा। शाहरुख और फिल्म की निर्माता गौरी खान ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज की नई तिथि के बारे में जानकारी दी। ‘‘जवान’’ पहले दो जून को रिलीज होने वाली थी।

Read More : CSK ने MI को 6 विकेट से हराया, अपने घर में मुंबई से 13 साल बाद जीती चेन्नई, यहां जानें मैच का आंखों देखा हाल 

फिल्मकार एटली के साथ शाहरुख खान पहली बार काम कर रहे हैं। एटली को तमिल फिल्मों ‘‘राजा रानी’’, ‘‘मर्सल’’ और ‘‘बिगिल’’ के निर्देशन के लिए जाना जाता है। ‘‘जवान’’ का निर्माण खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने किया है। फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के कलाकार नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

Read More : Shatru Nashak Upay: दुश्मन पर पाना हो विजय, तो करें ये उपाय, शत्रुओं से मिलेगा निजात