neha sharma sexy video viral: कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी नेहा शर्मा का लेटेस्ट लुक लोगों के होश उड़ा रहा है। नेहा हाल ही में बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में में बतौर शो स्टॉपर बनकर उतरी। एक्ट्रेस जैसे ही रैंप पर आईं तो उनका लुक देखकर फैंस के होश उड़ गए। एक्ट्रेस पीले कलर का लहंगा और उसके साथ उसी रंग की ऐसी एक्सपोजिंग सीक्वेंस वर्क की चोली पहने नजर आईं। नेहा को जिस जिसने देखा तो उर्फी की याद आ गई।
इस वीडियो में आप देखेंगे कि नेहा शर्मा पीले रंग की एक्सपोजिंग चोली पहनकर जैसे ही रैंप पर उतरीं तो उनका लुक फैंस के होश उड़ाने लगा। वीडियो में एक्ट्रेस की चोली एक हुक पर टिकी हुई है। इसके साथ ही जैसे ही कैमरा चोली पर पैन हुआ तो कैमरे में कुछ ऐसा कैद हो गया कि वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।
neha sharma sexy video viral: इस वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। नेहा शर्मा की इस चोली को देखकर कुछ लोगों को उर्फी की याद आ गई। एक यूजर ने कमेंट किया- ‘आपका लुक उर्फी से इंस्पायर है।’ एक और यूजर ने लिखआ- ‘दूसरी उर्फी आ गई।’
View this post on Instagram
Read more: टीवी एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की हदें, हनीमून पर पति संग बिकनी पहन किया डांस
neha sharma sexy video viral: नेहा शर्मा ज्यादातर पैपराजी के कैमरे में जिम के बाहर स्पॉट होती हैं। उनके करियर की बात करें तो नेहा ने तेलुगू फिल्म ‘चिरुता’ से 2007 में डेब्यू किया था। इसके बाद 2010 में ‘क्रूक’ और क्या ‘सुपर क्या कूल है’ फिल्म में नजर आईं। इसके अलावा ‘यंगिस्तान’,’यमला पगला दीवाना’,’सोलो’ और ‘तान्हाजी’ जैसी फिल्मों में दिखीं।
Bigg Boss 18 Chahat Pandey : चाहत की मां को…
1 hour agoGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin : ‘गुम है किसी के…
2 hours ago