एक्ट्रेस Alaya F का सेक्सी अंदाज, हवा में उड़ती रही छोटी स्कर्ट, चेंज कर पहन ली बिकिनी |The sexy style of actress Alaya F, the short skirt kept blowing in the wind, changed and wore bikini

एक्ट्रेस Alaya F का सेक्सी अंदाज, हवा में उड़ती रही छोटी स्कर्ट, चेंज कर पहन ली बिकिनी

एक्ट्रेस Alaya F का सेक्सी अंदाज, हवा उड़ती रही छोटी स्कर्ट, चेंज कर पहन ली बिकिनी

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 08:45 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 8:45 am IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) इन दिनों मालदीव में हैं, एक्ट्रेस ने वहां से बेहद ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, अलाया का ये सेक्सी अंदाज लोगों की धड़कने बड़ा रहा है। एक बार फिर उन्होंने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज साफ-साफ देखा जा सकता हैं। एक्ट्रेस ने एक मिनी स्कर्ट पहनी हुईं है, जो हवा में बार-बार उड़ रही है।

इस वीडियो में एक्ट्रेस ने जो कपड़े पहने हैं उसकी वजह से वो खबरों में आ गई हैं, उन्होंने बेहद छोटी स्कर्ट पहनी है जो बार-बार हवा में उड़ रही है, बाद में अलाया ने बिकिनी अवतार ले लिया और अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करने लगीं, एक्ट्रेस का इतना बोल्ड रूप पहले कभी नहीं दिखा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALAYA F (@alayaf)

बता दें कि अलाया (Alaya F) ने साल 2020 में फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, इस फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाया था, अलाया ने हाल ही में अपनी फिल्म Freddy की शूटिंग खत्म कर मालदीव वेकेशंस पर गई हैं, वहीं से ये तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं।

आपको बता दें, फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) उनके साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं, अलाया एफ फिल्म ‘फ्रेडी’ के अलावा एकता कपूर की फिल्म ‘यू टर्न’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में जर्नलिस्ट का रोल कर रही हैं।

 
Flowers