Secret Reveal of Munawwar Farooqui in LockUpp

मुनव्वर का सीक्रेट खुलासा : ‘मैं 6 साल का था, 5 साल तक वो सब चलता रहा’, रिश्तेदार भी करते थे यौन शोषण

Munawwar Farooqui Secret Reveal : एकता कपूर का रिएलिटी शो लॉकअप इन दिनों चर्चा में है। ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चल रहा है।

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 09:23 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 9:23 pm IST

एकता कपूर का रिएलिटी शो लॉकअप इन दिनों चर्चा में है। ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चल रहा है। शो के प्रतिभागियों में हिंदूफोबिक कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने कई सनसनीखेज खुलासा किया है। फारूकी ने कई सीक्रेट खुलासे किए।

Read more :  दहेज नहीं मिला तो हैवानियत की हदें की पार, तार से गला घोंटा, सिर पर हथौड़ा मारकर की ऐसी हरकत 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

अब मुनव्वर फारूकी ने कहा कि उनका बचपन में यौन शोषण हुआ था। ऐसा करने वालों में उसके दो रिश्तेदार भी शामिल थे। एक बार तो हद हो गई। मैं छोटा होने के कारण ये सब नहीं समझ पाया। इस खुलासे का एक टीजर वीडियो ऑल्ट बालाजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दें कि अंजलि अरोड़ा, सायशा शिंदे, आदमा फलाह और मुनव्वर फारूकी को खुद को शो से बाहर होने से बचाने के लिए अपना सीक्रेट बताने का मौका दिया गया था।