Sara Tendulkar had fun with pigs

Sara Tendulkar with pigs: सारा तेंदुलकर सुअरों के साथ ऐसा करते आयी नजर, वायरल हो रहा यह वीडियो

Sara Tendulkar had fun with pigs: सारा युद्ध के मैदान में जंगली सूअरों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। वह हैरान दिखीं और पोस्ट के साथ अपना अनुभव भी जाहिर किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ठीक है, वे बिल्कुल भी छोटे नहीं थे!!!"

Edited By :  
Modified Date: August 26, 2023 / 10:03 PM IST
,
Published Date: August 26, 2023 10:01 pm IST

Sara Tendulkar had fun with pigs: सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि सोशल हैंडल पर उनकी मौजूदगी उनके प्रशंसकों को उनसे जोड़े रखती है। दिवा फैशन, जीवनशैली और यात्रा डायरी से ध्यान आकर्षित करना जानती है। वह अक्सर अपने प्रशंसकों को अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। और एक बार फिर, दिवा ने अपनी प्रोफ़ाइल पर एक कहानी साझा की जिसे उसने अपने नए ऐप थ्रेड्स अकाउंट पर पोस्ट किया। चलो एक नज़र मारें।

सारा तेंदुलकर का सुअर दिवस

सनसनीखेज स्टार ने अपने थ्रेड्स अकाउंट पर अपनी प्रोफ़ाइल पर अपनी एक मनमोहक तस्वीर साझा की। सारा युद्ध के मैदान में जंगली सूअरों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। वह हैरान दिखीं और पोस्ट के साथ अपना अनुभव भी जाहिर किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “ठीक है, वे बिल्कुल भी छोटे नहीं थे!!!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vanishika Mahesh (@vanishikamahesh)

पोस्ट में सूअर जूझ रहे थे और सारा अपनी हैरानी व्यक्त करना बंद नहीं कर सकीं। उन्होंने अपने उपयोगकर्ताओं को जानने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा की। सारा तेंदुलकर नए ऐप को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने पहले एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि वह यहां भी बग आने से पहले ऐप का अधिकतम उपयोग करना चाहती हैं।

read more:  दूसरे रूसी कब्जे की आशंका बढ़ने के बीच यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में गोलाबारी में नागरिकों की मौत

read more: Jaipur News : मंदिर के बाहर से चोरी हुए जज के बेटे के जूते, कीमत है इतनी की आम आदमी का चल जाए महीना