Sara-Ibrahim Ali Khan Photos
इस मौके पर बॉलीवुड के सुपरहीरो सैफ अली खान के साथ उनकी पहली पत्नी की बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम भी शामिल हुए।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन पूरे हो चुके हैं। इस इंवेंट में दुनियाभर से प्रसिद्ध हस्तियां और बिजनेसमैन शामिल हुए। वहीं, इवेंट के आखिरी दिन सभी सितारे बन-ठन के पहुंचे।
सारा अली खान की भाई इब्राहिम संग जबरदस्त बॉन्डिंग है, जो अक्सर उनकी फोटोज और वीडियोज में देखने को मिलता है।
सारा ने कैरट पिंक कलर का सिल्क सूट पहना था। साथ में उन्होंने लाइट ग्रीन कलर का चूड़ीदार पायजामा पहना था।
पैरों में सारा ने मैचिंग नागरा जूती पेयर की थी। माथे पर बिंदिया कानों में हैवी इयररिंग पहन एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
sara ali (9)
सारा और भाई इब्राहिम अली खान के रॉयल लुक ने फैंस का दिल जीत लिया।
वहीं इब्राहिम नेवी ब्लू सेरवानी में नवाबी लुक में नजर आए। इस दौरान दोनों भाई-बहन ने साथ में पोज भी दिया।
sara ali (10)
sara ali (10)
Sara-Ibrahim Ali Khan Photos
Sara-Ibrahim Ali Khan Photos