नई दिल्ली। हरियाणवी डांसिंग स्टार सपना चौधरी के गुपचुप सगाई करने की खबर है, लेकिन ये शादी कब होगी इसकी काई तारीख नही आई है। अब आप यह जानना चाह हरे होंगे कि आखिर सपना के सपनों का राजकुमार है कौन? तो हम आपको बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के लाखों फैंस का दिल दिल तोड़ने वाला वह और कोई नही बल्कि उनका ही एक को—स्टार है।
ये भी पढ़ें: फिल्मों में एक्टिंग को लेकर नेहा कक्कड़ बोलीं- मैं फिल्म तभी करूंगी जब…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना चौधरी अपने को-स्टार और हरियाणा के एक्टर कम सिंगर वीर साहू (Veer Sahu) को डेट कर रही हैं। वीर साहू को हरियाणा में बब्बू मान के नाम से जाना जाता है। खबरों के मुताबिक ये दोनों शादी करने की तैयारी में हैं, हालांकि शादी को लेकर डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है। सपना और वीर की दोस्ती की बात करें तो दोनों एक इवेंट के दौरान मिले थे। इससे पहले खुद अदाकारा ने को स्टार वीर साहू की एक इंटरव्यू में जमकर तारीफ की थी। वीर भी सपना की खूब तारीफ करते हैं। दोनों एक दूसरे की तारीफ करते-करते दिल दे बैठे हैं।
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस निया शर्मा की पोस्ट ने मचाया तहलका, बोलीं- घर में नहाएंगे …
एक इंटरव्यू के दौरान भी सपना चौधरी ने बताया था कि वीर साहू से मेरी पहली मुलाकात 2015-16 में एक इवेंट के दौरान हुई थी, वो पहली मुलाकात में खड़ूस लगे थे, हालांकि बाद में हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए। वहीं वीर ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था सपना चौधरी उनके लिए सपना नहीं हैं। दोनों कई बार साथ में भी दिखे हैं, सपना चौधरी हरियाणा की स्टार डांसिंग कलाकार हैं, जिनके ठुमकों पर पूरा हिन्दुस्तान झूमने लगता है।
ये भी पढ़ें: ताहिरा के साथ रिलेशनशिप पर बोले आयुष्मान खुराना, ‘इस बेवकूफ के साथ …
Hot Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा में भाभी ने…
6 hours ago