Sapna chaudhary New Hot Video

काले शूट में सपना चौधरी मचाया ग़दर, ऐसे हिलाई कमर की दीवानों की डोल गई नियत.. देखें Video

सांग का नाम बिजली है। हर गाने की तरह इस गाने ने भी रिलीज होते है सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है।

Edited By :  
Modified Date: April 19, 2023 / 09:26 PM IST
,
Published Date: April 19, 2023 9:22 pm IST

Sapna chaudhary New Hot Video: सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली स्टार सपना चौधरी को आज के समय में कौन नहीं जनता है। लोग सपना चौधरी के डांस के वीडियो को खूब पसंद करते है। कहीं पर भी सपना चौधरी का मंच सजता है जाहिर है वहां लाखों की भीड़ आनी तय है।

ब्लैक डीपनेक आउटफिट में मोनालिसा की तस्वीरों ने मचाया धमाल

हाल ही के सालों में सपना ने कई ऐसे वीडियो दिए है जो सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा देते है। ठीक ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डांसर सपना चौधरी का हाल ही में एक नया गाना सोशल मीडिया पर आया है। इस गाने में अपने अदाओं से सपना लोगों को जीते जी मार रहे है।

अपनी कजरारी आंखों से Namrata Malla ने लूटा सबका दिल, फैंस ने कहा- आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं

Sapna chaudhary New Hot Video: वीडियो सांग का नाम बिजली है। हर गाने की तरह इस गाने ने भी रिलीज होते है सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है। इस वीडियो में सपना एक काले रंग की सूट में नजर आ रही है। देखने से ये वीडियो किसी शादी आदि का दिख रहा है। इस पार्टी में एक मंच सजा हुआ है और इस मंच से सपना एक से एक ठुमके मार कर लोगों को घायल कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series Haryanvi (@tseriesofficialharyanvi)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें