मुंबई : Sanjay Dutt romance with Manyata : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और और मान्यता दत्त आज अपनी शादी की 15वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खुशी के अवसर पर संजय को विश करते हुए पत्नी मान्यता ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया हिया जिसमें वो उनके साथ डांस करती नजर आई।
Sanjay Dutt romance with Manyata : वीडियो को पोस्ट करके उन्होंने लिखा, “हम रियल हैं, हम गलतियां करते हैं। हम एक दूसरे से माफी भी मांगते हैं। हम दूसरा मौका भी देते हैं, हम माफ करते हैं, हम मजा भी करते हैं। हम गले लगते हैं। कभी शोर मचाते है और हम सब्र से भरे भी भरे हैं। हम प्रेम करते हैं और हम ही प्रेम हैं। 15वीं सालगिरह मुबारक हो मेरे प्रेम।”
View this post on Instagram