संजय दत्त का खुलासा, करना चाहते थे माधुरी दीक्षित से शादी | Sanjay Dutt reveal, wanted to marry Madhuri Dixit

संजय दत्त का खुलासा, करना चाहते थे माधुरी दीक्षित से शादी

संजय दत्त का खुलासा, करना चाहते थे माधुरी दीक्षित से शादी

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 8:20 pm IST

 

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई लव बर्ड्स है जिन्होंने प्यार तो किया..लेकिन उनका ये प्यार किसी अंजाम तक नहीं पहुंच पाया..भले ही कई साल बीत गए..वक्त बदल गया हो..लेकिन अपने प्यार को ना पाने का दर्द आज भी उनकी बातों में साफ झलकता है। हाल में ऐसा कुछ मामला सामने आया..जब संजय दत्त से पूछा गया कि..अगर उन्हें किसी हिरोइन से शादी करने का मौका मिलता..तो वो कौन होती ? बस फिर क्या था..संजय ने उन्हीं का नाम लिया.. जिसका सबको अंदेशा था..जी हां.. संजय को अगर किसी हिरोइन से शादी करने का मौका मिलता तो वे माधुरी दीक्षित से ही शादी करना पसंद करते।

संजय इतनी बेबाकी से माधुरी का नाम लेंगे.. ऐसा किसी ने नहीं सोचा था.. संजय का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया कि आखिर संजय ने ऐसा कैसे कह दिया.. अब ये तो सब जानते हैं कि एक समय था जब संजय दत्त और माधूरी के प्यार के चर्चे बड़े आम थे..इनकी ऑन और ऑफ स्क्रीन केमेस्ट्री को इतना पसंद किया जाता था कि हर फिल्म में मेंकर्स इन्हे साथ कास्ट करना चाहते थे.. इन्होने साथ कई फिल्मों में काम भी किया.. खबरे तो ये तक थी कि दोनो शादी करने वाले है। पर किस्मत को शायद कुछ और मंजूर था… इनका रिश्ता खत्म हो गया.. और फिर इन्होने कभी साथ काम नहीं किया.. बस इतना ही नहीं.. ये दोनांे तो एक दूसरे का नाम भी नहीं लेते.. पर एक बार फिर से संजय के साथ माधूरी का नाम लिया जा रहा है… वजह है संजय का बोल्ड स्टेटमेंट। 

अब ये तो सभी को पता है कि संजय दत्त पर बायोपिक बनने जा रही है..जिसमें उनका रोल रणबीर कपूर प्ले कर रहे है..तभी से माधुरी काफी परेशान चल रही है..उन्हें इस बात की टेंशन सताती रहती है कि कहीं फिल्म में उनकी और संजय की अधूरी कहानी का जिक्र ना कर दिया जाए..कहा तो ये भी जा रहा है कि माधुरी ने संजय दत्त को फोन करके फिल्म में अपने रिलेशनशिप को नहीं दिखाने की रिक्वेस्ट भी की थी..अब संजय ने माधुरी की ये बात मानी या नहीं, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद पता चल ही जाएगा। फिल्हाल संजय का माधुरी से शादी करने की तमन्ना जाहिर करना..कहीं माधुरी के लिए कोई मुश्किल ना खड़ी कर दे।