25 वर्षीय महिला पहलवान और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का वीडियो वायरल, पसीना-पसीना हुआ चेहरा...देखें वीडियो |

25 वर्षीय महिला पहलवान और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का वीडियो वायरल, पसीना-पसीना हुआ चेहरा…देखें वीडियो

Sangeeta Phogat lifted Yuzvendra Chahal: संगीता फोगाट और यजुवेंद्र चहल का यह वीडियो 'झलका दिखला जा' की पार्टी का है। इस वायरल वीडियो में चहल के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही है।

Edited By :  
Modified Date: March 3, 2024 / 09:13 PM IST
,
Published Date: March 3, 2024 9:09 pm IST

Sangeeta Phogat lifted Yuzvendra Chahal: महिला पहलवान संगीता फोगाट और युजवेंद्र चहल का यह वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो ‘झलका दिखला जा’ की पार्टी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में चहल के चेहरा पसीना पसीना हो गया है और उनके चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब संगीता फोगाट ने चहल को कंधे पर उठाकर जोर-जोर से घुमाया तो चहल का हाल बुरा हो गया।

इंडियन क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल Yuzvendra Chahal इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और वो अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के लिए सोशल मीडिया पर सपोर्ट मांगते नजर आ रहे हैं। धनश्री वर्मा डांस रिएलिटी शो ‘झलका दिखला जा’ में कंटेस्टेंट हैं और यजुवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के लिए फैंस से सपोर्ट मांगते हुए नजर आए हैं।

Sangeeta Phogat lifted Yuzvendra Chahal

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tadka Bollywood (@tadka_bollywood_)

read more: छत्तीसगढ़ में तेंदुओं की संख्या में गिरावट को लेकर वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने चिंता जताई

Sangeeta Phogat lifted Yuzvendra Chahal:  इसी शो में महिला पहलवान संगीता फोगाट भी हिस्सा ले रही है। वहीं अब सोशल मीडिया पर संगीता फोगाट और युजवेंद्र चहल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संगीता फोगाट ने अपने कंधों पर यजुवेंद्र चहल को उठाया हुआ है और वो उन्हें गोल-गोल घुमाती नजर आ रही है। बता दें, संगीता फोगाट पहले ही शो से बाहर हो चुकी हैं, जबकि धनश्री टॉप-5 में जगह बनाने में सफल रहीं हैं।

चहल के चेहरे पर घबराहट

संगीता फोगाट और यजुवेंद्र चहल का यह वीडियो ‘झलका दिखला जा’ की पार्टी का है। इस वायरल वीडियो में चहल के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही है। देखा जा सकता है कि जब संगीता फोगाट ने चहल को कंधे पर उठाकर जोर-जोर से घुमाया तो चहल के पसीने छूट गए। बता दें, ‘झलका दिखला जा’ का फाइनल एपिसोड शूट हो चुका है जो 2 और 3 मार्च को इसका टेलीकास्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनीषा रानी ने ट्रॉफी अपने नाम की है, जाहिर है कि ऐसे में धनश्री काफी पास आकर फाइनल जीतने से चूक गईं है।

read more: दुर्ग में दंगा! धर्मांतरण पर मचा बवाल, दो पक्षों के बीच मारपीट में एक दर्जन घायल, पुलिस पर पथराव