Lawrence Bishnoi Ne Salman Khan Ko Di Dhamki

चूर-चूर कर देंगे सलमान खान का अहंकार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फिर दी दबंग खान को धमकी

Lawrence Bishnoi threatens Salman Khan : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दी है।

Edited By :  
Modified Date: March 15, 2023 / 08:51 PM IST
,
Published Date: March 15, 2023 8:51 pm IST

जयपुर: Lawrence Bishnoi threatens Salman Khan : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दी है। इस बार बिश्नोई ने कहा कि अगर फिल्म स्टार चिंकारा शिकार प्रकरण पर माफी नहीं मांगते हैं, तो उनका अहंकार चूर-चूर हो जाएगा। बिश्नोई ने कहा, सलमान ने हमारे समाज को नुकसान पहुंचाया है। अगर वह बीकानेर के नोखा धाम में आकर माफी नहीं मांगते हैं, तो उनका अहंकार चूर-चूर हो जाएग। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें : सूर्य-गुरु की युति से इन राशि वालों को मिलेगा विशेष लाभ, मिलेगी तरक्की और धनलाभ 

चिंकारा के संरक्षक के रूप में जाना जाता है बिश्नोई समुदाय

Lawrence Bishnoi threatens Salman Khan : बिश्नोई समुदाय को चिंकारा के संरक्षक के रूप में जाना जाता है। सलमान ने ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान चिंकारा का शिकार किया, जिससे बिश्नोई समुदाय नाराज हो गया था। इस बीच, अधिकारी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए कि हाल ही में सामने आया लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू वीडियो कैसे शूट किया गया। इंटरव्यू में गैंगस्टर ने यह भी दावा किया कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को मरवाया। इस बीच, बठिंडा में जेल अधिकारियों ने कहा कि बिश्नोई जिस सेल में बंद हैं, वहां जैमर लगाए गए हैं और कोई कनेक्टिविटी नहीं है।

यह भी पढ़ें : राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, एक साथ मिलेगा दो महीने का राशन, प्रशासन ने जारी किया आदेश 

जयपुर सेंट्रल जेल में भी बंद था गैंगस्टर

Lawrence Bishnoi threatens Salman Khan : गैंगस्टर करीब एक साल पहले छह दिनों के लिए जयपुर सेंट्रल जेल में भी बंद था। हालांकि जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि बिश्नोई न तो किसी से मिले और न ही वहां उनका कोई साक्षात्कार हुआ। जेल विभाग के मुताबिक जब बिश्नोई को सेल में लाया गया तो वह क्लीन शेव था। उनके बाल भी छोटे थे। हालांकि, इंटरव्यू में उसे दाढ़ी और लंबे बालों के साथ देखा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें