Salman Khan Cheated this Famous Actress

सलमान खान ने इस मशहूर एक्ट्रेस को दिया था धोखा, 24 साल बाद पूरी पब्लिक के सामने कर दिया खुलासा

लमान खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने मुझे 24 साल पहले धोखा दिया था! Salman Khan Cheated this Famous Actress

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 07:11 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 7:11 am IST

मुंबई: Salman Khan Cheated this Famous Actress टीवी जगत की सबसे चर्चित शो बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट्स की लड़ाई लगातार जारी है। विकेंट में कंटेस्टेंट्स के बीच जबर्दस्त कंट्रोवर्सी देखने को मिलती है। लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का प्रमोशन करने पहुंची थी। लेकिन यहां उन्होंने सलमान खान पर ही गंभीर आरोप लगा दिए। उन्होंने सलमान खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने मुझे 24 साल पहले धोखा दिया था।

Read More: Urfi javed ने पहनी अब तक की सबसे कम कपड़ो की ड्रेस, रातों रात चढ़ा दिया इंटरनेट का पारा…देखें

Salman Khan Cheated this Famous Actress बिग बॉस 16 के मंच पर सालों बाद सलमान खान (Salman Khan Bigg Boss) और काजोल (Kajol Movies) एक साथ दिखाई दिए। सलमान खान काजोल (Salman Khan and Kajol Movies Name) से पुरानी फिल्म को लेकर बात करते हैं. सलमान कहते हैं- ‘एक फिल्म थी जिसमें सीन था नजरें मिलाने वाला…।’ सलमान खान अपनी बात पूरी कर पाते इतने में ही काजोल कहती हैं, ‘मैं ये कहना चाहती हूं 24 साल हो गए हैं लेकिन मुझे अभी भी याद है…चीटिंग-वीटिंग की थी ना वहां पर…मतलब कुछ गड़बड़ की थी, इसबार नो गड़बड़।’ तभी सलमान अपनी सफाई में कहते हैं, ‘नहीं…नहीं मेरी आंख में कुछ चला गया था।’

Read More: घर में घुसकर तीन सगे भाइयों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, प्रदेश के इस गांव में तनाव का माहौल 

सलमान खान (Salman Khan Bigg Boss 16) और काजोल (Kajol Bigg Boss) ने बिग बॉस के मंच पर कई गेम्स खेले और अपनी बातों से दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट किया। साथ ही बिग बॉस 16 का वीकेंड का वार एपिसोड इस बार कुछ ज्यादा ही धमाकेदार रहा है। बिग बॉस के मंच पर टीना दत्ता (Tina Datta), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) के माता-पिता को दिखाई दिए।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers