Salar to release on September 28 , These superstars will become villains

KGF के डायरेक्टर ने किया धमाका, बाहुबली संग मिलाया हाथ, इस दिन रिलीज हो रही ‘सालार’

KGF के डायरेक्टर ने किया धमाका, बाहुबली संग मिलाया हाथ, इस दिन रिलीज हो रही 'सालार' : Salar to release on September 28 , These superstars will become villains

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 02:15 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 2:15 pm IST

मुंबई । प्रभास ने अपनी अपमकिंग सालार के रिलीज डेट कि घोषणा कर दी हैं। सालार 28 सितंबर को तेलुगु और हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज होगी। इ, फिल्म में पहली बार बाहुबली प्रभास और केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील साथ में काम करेंगे।

Read more :  इंतजार हुआ खत्म! आ रही है सलमान खान की ‘टाइगर 3’ रिलीज डेट अनाउंस 

प्रभास के अलावा इस फिल्म में श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू अहम भूमिका में दिखाई देंगे। मेकर्स इस फिल्म को काफी ग्रैंड तरीके से बना रहे हैं। इसे दुनियाभर में एक साथ रिलीज किया जाएगा।

Read more :  इंतजार हुआ खत्म! आ रही है सलमान खान की ‘टाइगर 3’ रिलीज डेट अनाउंस 

फिल्म क्रिटिक्स के मुताबिक प्रभास इस फिल्म से जोरदार कमबैक कर सकते हैं। कमाई के मामले में ये नया रिकॉर्ड बना सकती हैं। ऐसा माना जा रही हैं ति सालार अपने पहले दिन 70 करोड़ से ज्यादा कि ओपनिंग ले सकती हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)