Saif Ali Khan Latest Health Update: मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि, “सैफ अली खान अब बेहतर हैं। वे अच्छे से चल सकते हैं…उनके मापदंडों, उनके घावों और अन्य सभी चोटों को देखते हुए, उन्हें ICU से बाहर ले जाना सुरक्षित है। उन्हें एक विशेष कमरे में स्थानांतरित किया गया है, उन्हें कई सावधानियां बरतनी होंगी, उन्हें आराम करना होगा और एक सप्ताह किसी भी तरह की गतिविधि से परहेज करना होगा।”
डॉ. नितिन डांगे ने कहा कि, “उनके हाथ पर दो चोटें थीं और एक गर्दन में थी जिसे प्लास्टिक सर्जरी से ठीक कर दिया गया है। मैंने रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया है और रीढ़ की हड्डी में लगी नुकीली वस्तु को निकाल दिया है। सैफ़ अली खान अब बेहतर हैं। हमने उनका सामान्य आहार शुरू कर दिया है और वे बोल और चल रहे हैं। हमने उन्हें चलने के लिए कहा, और वे अच्छी तरह से चल रहे हैं। उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।”
बता दें कि, अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले के मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि, संदिग्ध को पुलिस बांद्रा थाने लेकर पहुंची है। यहां संदेही से पूछताछ की जा रही है। ये संदोही कोई और नहीं बल्कि सीसीटीवी में दिखने वाला ही शख्स है। बता दें कि, बीते गुरुवार की रात करीब 2:30 बजे की है, जब एक्टर अपने परिवार के लोगों के साथ घर में सो रहे थे। पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने और शोर मचने के बाद लुटेरा हमलाकर मौके से भाग गया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाली नौकरानी के साथ तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इस दौरान उनस् पूछताछ भी की गई। वहीं, सीसीटीवी में पुलिस के हाथ एक बड़ा सुराग लगा, जिसमें आरोपी भागता हुआ नजर आया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
#WATCH मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने कहा, “सैफ अली खान अब बेहतर हैं। वे अच्छे से चल सकते हैं…उनके मापदंडों, उनके घावों और अन्य सभी चोटों को देखते हुए, उन्हें ICU से बाहर ले जाना सुरक्षित है। उन्हें एक विशेष कमरे में… pic.twitter.com/RHwJZJsCwI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2025