Saif Ali Khan Attack Case: Driver who took the actor to hospital questioned

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान को ऑटो से अस्पताल ले जाने वाले ड्राइवर भी रडार पर! हमले को लेकर पूछताछ के लिए पहुंचा थाने

सैफ अली खान को ऑटो से अस्पताल ले जाने वाले ड्राइवर भी रडार पर! Saif Ali Khan Attack Case: Driver who took the actor to hospital questioned

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 01:36 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 12:34 pm IST

मुंबईः Saif Ali Khan Attack Case बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला मामले को लेकर मुंबई पुलिस की जांच जारी है। ब्रांद्रा पुलिस ने इस मामले को लेकर एक्टर की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर सहित 30 लोगों का बयान दर्ज लिया है। वहीं एक्टर को ऑटो से अस्पताल ले जाने वाला ड्राइवर भी थाने पहुंचा है। इधर, मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। वहीं फॉरेंसिक टीम संदिग्धों के फिंगर प्रिंट की कलेक्ट कर रही है।

Read More : Golden Baba in Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हुई ‘गोल्डन बाबा’ की एंट्री, 6 करोड़ के सोने से लदा है शरीर, बोले – ‘गहरी साधना से जुड़ा है हर एक आभूषण’ 

करीना ने पुलिस ने कही ये बात

Saif Ali Khan Attack Case करीना से पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि उनके पति सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स काफी गुस्से में था। उसने कई बार सैफ अली खान पर हमला किया लेकिन कुछ भी चुराया नहीं। करीना ने बांद्रा पुलिस को बताया कि सैफ ने अकेले ही उस हमलावर का सामना किया। उन्होंने घर की सभी महिलाओं को बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। करीना ने पुलिस को बताया कि सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (सैफ-करीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया। करीना ने ये भी बताया कि हमलावर ने घर से कोई चीज नहीं चुराई, लेकिन वो बेहद आक्रामक था। उसने कई बार सैफ पर हमला किया, मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थी।

Read More : Arvind Kejriwal Documentary Screening: पूर्व सीएम केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकी, आप ने भाजपा पर लगाए आरोप 

15 जनवरी को हुआ था हमला

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार 15 जनवरी की देर रात को एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से वार कर दिया था। मुंबई पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा। सैफ अली खान ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की। लेकिन गुस्से में शख्स ने सैफ अली खान पर ही अटैक कर दिया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इसी दौरान उसने सैफ पर धारदार चीज से 6 बार वार किया। इस हमले में बच्चों की नैनी भी घायल हुई। हमलावर के भाग जाने के बाद सैफ खुद तैमूर के साथ ऑटो में अस्पताल गए। उन्होंने गार्ड्स से स्ट्रेचर लाने को कहा और बताया कि मैं सैफ अली खान हूं। सैफ फिलहाल लीलावती अस्पताल के स्पेशल रूम में भर्ती हैं। उनकी सर्जरी हो चुकी है। डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है। आज तीसरा दिन है, लेकिन पुलिस अभी तक हमलावर की तलाश कर रही है। हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 35 टीमें लगाई हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

सैफ अली खान पर हमला कब हुआ?

सैफ अली खान पर हमला 15 जनवरी की देर रात को उनके घर में हुआ।

सैफ अली खान पर हमला किसने किया और क्यों?

हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वह गुस्से में था और सैफ अली खान पर धारदार चीज से हमला किया। घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है।

क्या सैफ अली खान को गंभीर चोटें आईं?

जी हां, सैफ को रीढ़ की हड्डी के पास चोट लगी। डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी कर रीढ़ के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है।

घटना के समय सैफ ने क्या किया?

सैफ अली खान ने महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित किया और हमलावर का सामना किया।

पुलिस ने अब तक क्या कदम उठाए हैं?

हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 35 टीमें तैनात की हैं और मामले की जांच जारी है।
 
Flowers