Rupali Barua Hot Images Instagram
Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस आशीष विद्यार्थी ने गुरुवार 25 मई को गुपचुप तरीके से रुपाली बरुआ से विवाह कर लिया है। यह आशीष की दूसरी शादी है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की चर्चाएं हो रही हैं। 60 वर्षीय आशीष ने 33 साल की रुपाली बरुआ से विवाह किया है (Rupali Barua Hot Images Instagram)। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता के एक क्लब में कपल ने गुपचुप शादी की, जिसमें केवल परिवार के लोग करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आशीष और रुपाली की शादी के फोटोज वायरल हो रहे हैं। दोनों के गले में वरमाला नजर आ रही है। शादी में रुपाली और आशीष दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए। फैंस नवविवाहित कपल को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। साथ ही हर कोई यह जानने के लिए भी उत्सुक है कि आखिर रुपाली बरुआ कौन हैं, जिनके प्यार में आशीष विद्यार्थी क्लीन बोल्ड हो गए।
लॉन्च हुई 4.8 करोड़ रुपए कीमत वाली Aston Martin DB12, लुक और टॉप स्पीड आपको बना देगी दीवाना
कौन हैं रुपाली बरुआ?
रुपाली बरुआ मूलरूप से असम की रहने वाली हैं। वह असम के शहर गुवाहाटी से ताल्लुक रखती हैं। बताया जा रहा है कि रुपाली की उम्र 33 वर्ष है और पेशे से वह एक इंटरप्रेन्योर हैं। (Rupali Barua Hot Images Instagram) रुपाली बरुआ पिछले काफी समय से कोलकाता में ही रह रही हैं और यहां पर वह अपना एक फैशन स्टोर चलाती हैं। उनके स्टोर का नाम Nameg है। इसके अलावा रुपाली ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक कैफे भी खोला हुआ है।
कोलकाता में ही रुपाली कैफे चलाती हैं, जिसका नाम Narumeg है। उनका कैफे करीब 32 हजार स्क्वायर फीट एरिया में फैला हुआ है। रुपाली बरुआ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो इंटरनेट पर प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 1 मिलियन डॉलर्स है, जो भारतीय रुपयों में करीब 8 करोड़ रुपए होते हैं। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। रुपाली और आशीष की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई, इस बारे में तो अभी तक कपल ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात कुछ समय पहले ही हुई थी और बहुत कम समय में ही दोनों को समझ आ गया कि वे एक-दूजे के लिए बने हैं।
View this post on Instagram