मुंबई, चार सितंबर (भाषा) दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की 68वीं जयंती पर शुक्रवार को उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट करते हुए कहा कि वह उन्हें हर दिन याद करती हैं।
रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि उनके पिता ने उन्हें ‘ करुणा’ का उपहार दिया और रिश्तों की अहमियत सिखाई।
पढ़ें- कंगना ने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर सहित इन स्टार्स से की ड्रग टेस्ट के…
उन्होंने लिखा, ‘‘ पापा, लोग कहते हैं कि आप जब किसी को खोते हैं, उसके बिना आप नहीं रह सकते, तो आपका दिल बुरी तरह टूट जाता है। लेकिन मैं जानती हूं कि आप इस टूटे दिल में रह रहे हैं और यहां हमेशा रहेंगे। मैं जानती हूं कि आप हम सभी को देख रहे हैं और आप यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम आपके द्वारा दिए गए संस्कारों का अनुसरण करें।’’
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘ आप ने मुझे करुणा का उपहार दिया-आपने मुझे रिश्तों की अहमियत सिखायी और मुझे वो इंसान बनाया जो आज मैं हूं। मैं आपको हर दिन याद करती हूं, हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी। आज और हर दिन आपकी याद का जश्न मनाएंगे- जन्मदिन मुबारक।’’
पढ़ें- कंगना को ट्वीट करने के बजाय सबूत के साथ पुलिस से सम्पर्क करना चाहिए: राउत
इसके साथ उन्होंने परिवार के साथ ऋषि कपूर की कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इनमें ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रणबीर कपूर और रिद्धिमा नजर आ रही हैं।
ल्यूकेमिया की बीमारी के साथ दो साल तक संघर्ष के बाद इस साल 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया था।
Follow us on your favorite platform: