Dunki Box Office Collection: मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की एक विशेष स्क्रीनिंग कई देशों के प्रतिनिधियों के लिए 28 दिसंबर को यहां मुंबई में आयोजित की जाएगी। ‘डंकी’ की विशेष स्क्रीनिंग में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। फिल्म के निर्माताओं के अनुसार, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘डंकी’ ने दुनियाभर में अब तक 157.22 करोड़ रुपये की कमाई की है।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ शाहरुख खान की इस साल प्रदर्शित हुई तीसरी फिल्म है। यह फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं। अवैध आव्रजन तकनीक ‘डंकी फ्लाइट’ पर आधारित कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘डंकी’ की कहानी हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखी है।
राजकुमार हिरानी की टीम के एक सदस्य ने एक बयान में कहा, कि ‘‘अपनी सम्मोहक कहानी के जरिए फिल्म ने लोगों के सामने एक महत्वपूर्ण विषय प्रस्तुत किया है, जो उन अवैध अप्रवासियों के बारे में बात करता है ,जो विदेश जाने के लिए ‘डंकी फ्लाइट’ का रास्ता अपनाते हैं। सिनेमाघरों में इसके सफल प्रदर्शन के बीच, 28 दिसंबर को विभिन्न देशों के वाणिज्य दूतावासों के लिए इसकी एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी।’’ ‘डंकी’ की विशेष स्क्रीनिंग में बेल्जियम, जर्मनी, वियतनाम, मलेशिया, थाईलैंड, स्पेन, तुर्की और नीदरलैंड के प्रतिनिधियों के भी शामिल होने की उम्मीद है।
Follow us on your favorite platform: